बुलंदशहर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गला रेतकर हत्या,बिस्तर पर मिला खून से लथपथ शव
बुलंदशहर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गला रेतकर हत्या,बिस्तर पर मिला खून से लथपथ शव

15 Sep 2025 |   29



 

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में खुर्जा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी की गला रेतकर हत्या से सनसनी फैल गई।चौधरी का शव खून से लथपथ हालत में उनके घर के बिस्तर पर मिला।विनोद की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।हत्यारोपित सीसीटीवी के डीवीआर भी ले गए।सूचना पर एसपी देहात समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

पूरा मामला खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के जाहिदपुर अड्डे के पास का है।सोमवार सुबह गांव रामगढ़ी निवासी खुर्जा और जेवर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख 50 वर्षीय विनोद चौधरी का शव उनके भाई बंटी ने जंक्शन रोड स्थित गांव जाहिदपुर कला में बने कार्यालय में पड़ा हुआ देखा।बंटी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।जहां पर कैमरे की डीवीआर भी गायब मिली।एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मृतक ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी के बड़े भाई सुधीर ने बताया कि जाहिदपुर कलां में उनके बड़े भाई विनोद चौधरी का कार्यालय है।कार्यालय के बाहर बंटी की फर्टिलाइजर की दुकान और लैब है।रोजाना की तरह सोमवार सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो कार्यालय के अंदर देखा। वहां भाई विनोद चौधरी लहूलुहान अवस्था में बेड पर पड़े हुए थे। यह देखकर वह चौंक गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 
बता दें कि विनोद चौधरी की पत्नी और बच्चे दिल्ली में रहते हैं,वो अपने गांव रहते थे। कार्यालय पर अधिक समय गुजारते थे।चौधरी जेवर और खुर्जा से दो बार ब्लॉक प्रमुख रह चुके थे।

मौके पर पहुंचे एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने कहा कि सुबह-सुबह डायल-112 को सूचना मिली थी कि जाहिदपुर में एक शख्स का शव मिला है,जिसपर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।मौके से अहम सुराग मिले हैं,जल्द ही वारदात का खुलासा का कर दिया जाएगा। दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी, फिलहाल टीमें लगा दी गई हैं,जांच-पड़ताल चल रही है, सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं और लोगों से पूछताछ की जा रही है।

More news