बरेली।गोल्डी गैंग से जुड़े बताए जा रहे राजस्थानी शूटरों ने मथुरा के संत अनिरुद्धाचार्य और स्वामी प्रेमानंद के सम्मान में पोस्ट डालकर अपने इरादे जाहिर किए हैं।पोस्ट देखकर लगता है कि वे दिशा पाटनी की बहन सेवानिवृत्त मेजर खुशबू पाटनी के बयान से आहत हैं।हालांकि खुशबू उस बयान के लिए खेद जता चुकी हैं।
गोल्डी बरार के खास गुर्गे की आईडी की गई पोस्ट
गोल्डी बरार के खास गुर्गे रोहित गोदारा की आईडी से की गई पोस्ट में राजस्थान के गांव डेलाणा से जुड़े बताए जा रहे वीरेंद्र चारण और महेंद्र सारण ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां दोनों की कुंडली खंगाल रही है। ये देश में हैं या नहीं,इसकी भी कोई तस्दीक नहीं है।माना जा रहा है कि इन लोगों ने अपने शूटरों से यह फायरिंग कराई है।
पोस्ट में लिखा जय श्री राम
पोस्ट में रोहित गोदारा ने जय श्री राम लिखा है। पोस्ट में गोदरा ने जिक्र किया है कि खुशबू पाटनी/दिशा पाटनी (बॉलीवुड एक्ट्रेस) के घर बरेली में जो फायरिंग हुई है,ये हमने करवाई है। हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया था।सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी। देवी देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा।
लड़कियों को लेकर दिए बयान पर की थी टिप्पणी
खुशबू पाटनी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। बीते दिनों स्टेशन से जब एक नशेड़ी दुधमुंही बच्ची को उठाकर रेलवे के खंडहर में ले गया था तो खुशबू ने ही उसे उसकी मां से मिलाया था। बीते दिनों खुशबू ने संत अनिरुद्धाचार्य के लड़कियों पर दिए बयान पर तीखी टिप्पणी की थी। खुशबू के इस बयान में अंग्रेजी के शब्द को लोगों ने मथुरा के संत प्रेमानंद पर टिप्पणी से जोड़ दिया।फिर खुशबू को सोशल मीडिया पर खासा ट्रोल किया गया।लोग इसे भूल भी गए,लेकिन खुशबू ने बाद में सोशल मीडिया पर सफाई दी तो जिक्र किया कि स्वामी प्रेमानंद के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा,लेकिन अनिरुद्धाचार्य पर दिए बयान पर वह आज भी कायम हैं।चर्चा है कि राजस्थान और हरियाणा में मथुरा के इन दोनों संतों के अनुयायी लाखों की संख्या में हैं।इसलिए यह बात उन्हें बुरी लग गई और ये हरकत कर दी।
फिल्म जगत को संदेश देने की कोशिश
हमलावरों ने पोस्ट के जरिये चेतावनी दी कि ये ट्रेलर था। अगली बार इसने या किसी और ने धर्म के प्रति अभद्रता दिखाई तो घर में किसी को जिंदा नही छोंड़ेगे।ये संदेश फिल्म जगत के कलाकारों और उनसे जुड़े सभी लोगों के लिए है,जिसने भी हमारे धर्म और संतों से संबंधित कोई अपमानजनक हरकत की तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। पोस्ट में लिखा है कि उनके लिए धर्म और सर्व समाज हमेशा एक हैं,उनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
डीएम-एसएसपी से मिला परिवार,मांगी सुरक्षा
शुक्रवार दोपहर पाटनी और उनका परिवार डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य से मिला।एसएसपी ने परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और तत्काल ही एक दीवान और तीन सिपाहियों की गारद और दो गनर तैनात कर दिए।डीएम से मिलकर भी परिवार ने सुरक्षा का ही सवाल उठाया।माना जा रहा है कि पाटनी परिवार को जल्द ही शस्त्र लाइसेंस मिल सकता है।वैसे पहले से पाटनी के नाम एक दोनाली बंदूक का लाइसेंस है।
पुलिस लाइन परिसर से सटा है इलाका
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस लाइन परिसर से सटे इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त सीओ जगदीश चंद्र पाटनी ने शुक्रवार तड़के पुलिस को सूचना दी कि उनके दरवाजे पर फायर करके कुछ लोग भाग गए हैं। पुलिस पहुंची तो घर की बालकनी के छज्जे पर फायरिंग के कई निशान मिले। तीन बर्स्ट फायर की पुष्टि हुई, जिससे नौ राउंड फायरिंग का प्रमाण मिल रहा है।
चार पुलिसकर्मी तैनात
एसएसपी अनुराग आर्य ने खुद परिवार से मिलकर जानकारी जुटाई और घर पर चार पुलिसकर्मियों की गारद लगा दी है। बताया कि पाटनी के परिवार को सुरक्षा के लिहाज से दो गनर भी दिए गए हैं। सोशल मीडिया पोस्ट से लग रहा है कि गोल्डी बरार ग्रुप के लोगों ने परिवार को डराने के लिए फायरिंग की है।
एक दिन पहले की थी रेकी,एक फायर भी किया
इंस्पेक्टर कोतवाली अमित पांडेय ने बताया कि पाटनी परिवार को शुक्रवार तड़के हुई फायरिंग के बारे में ही पता था।दनादन फायर के बाद कुत्ते भौंके तो पाटनी बाहर निकलकर आए थे। जब घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज में एक दिन पहले की जांच की गई तो पता लगा कि दूसरी बाइक पर दो अलग युवक बृहस्पतिवार सुबह साढ़े चार बजे इसी गली में घुसे थे।