कन्नौज।उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की ठठिया पुलिस ने रविवार रात बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस ने हुए डकैती की योजना बना रहे 8 बदमाशों को धरदबोचा है।बदमाशों के पास से असलहे,कारतूस, मोटरसाइकिल और डकैती का सामान बरामद हुआ है।
ठठिया पुलिस को सूचना मिली थी कि सरसोनपुरवा मोड़ के पास कच्ची सड़क पर कुछ संदिग्ध युवक हथियारों के साथ मौजूद हैं।एसओ जेपी शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया।पकड़े गए बदमाशों में राहुल गिहार,गौरव गिहार,देव गिहार,करन गिहार,राजू गिहार, भोला उर्फ अतुल गिहार,मोनू उर्फ चमट्टा गिहार और रितिक उर्फ कालिया शामिल हैं।ये सभी बदमाश मैनपुरी जिले के करहल कस्बे के रहने वाले हैं।
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं।उनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और ये गिरोह पहले भी लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।