बरेली।बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बीते दिनों आगरा में बयान दिया था।धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि भारत के मुसलमान कन्वर्टेड हैं,असली मुसलमान विदेशों में हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने उनपर कड़ा पलटवार किया है।
सोमवार को मौलाना शहाबुद्दीन ने एक वीडियो जारी कर कहा कि दुनिया में सबसे पहले हजरत आदम आए और तमाम इंसानियत उनकी ही औलाद है।धीरेंद्र शास्त्री भी आदम की ही औलाद हैं।असली-नकली का फर्क करने वाला खुद नकली होता है।
हिंदू राष्ट्र पर मौलाना शहाबुद्दीन ने तंज कसते हुए कहा कि जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहले ही कह चुके हैं कि भारत हिंदू राष्ट्र है,तो फिर धीरेंद्र शास्त्री इस मुद्दे पर क्यों बयानबाजी कर रहे हैं। मौलाना ने कहा कि धार्मिक नेताओं को नफरत नहीं बल्कि मोहब्बत का संदेश देना चाहिए।इस मुल्क की असल ताकत इसकी गंगा-जमुनी तहजीब है। अगर इसे तोड़ने की कोशिश हुई तो देश की एकता और भाईचारे पर असर पड़ेगा।