पूर्वांचल में एक बार फिर गंगा का रौद्र रूप,काशी में बढ़ रहा जलस्तर,रिहायशी इलाकों में बाढ़ का घुसा पानी
पूर्वांचल में एक बार फिर गंगा का रौद्र रूप,काशी में बढ़ रहा जलस्तर,रिहायशी इलाकों में बाढ़ का घुसा पानी

08 Sep 2025 |   55



 

वाराणसी।पूर्वांचल में गंगा ने एक बार फिर से रौद्र रूप धारण कर लिया है।देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के पार है।चेतावनी बिंदु पार कर जलस्तर खतरे के निशान की ओर बढ़ने लगा।घाटों पर पानी भरने से तर्पण करने वालों को सड़कों और गलियों में बैठना पड़ रहा है।रिहायशी इलाकों में फिर बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है।बागी बलिया में पहले से ही गंगा का जलस्तर खतरा बिंदु से ऊपर है।

बता दें कि काशी में गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है।सोमवार सुबह 8 बजे ढाई सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी।पहली बार है इस साल चार बार गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है,सभी घाट पानी से जलमग्न हो गए हैं। वरुणा किनारे के आठ मोहल्लों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। सात राहत शिविर खोल दिए गए हैं।यहां लगभग 150 से अधिक परिवारों के 600 से अधिक लोग हैं।

बलिया में कई स्कूल,सड़क पानी में डूबे

बलिया जिले में कई गांवों के स्कूल और सड़क पानी में डूब गए हैं। यहां गंगा का जलस्तर खतरा बिंदु 57.615 मीटर से 1.18 मीटर ऊपर है। गंगा के जलस्तर में लगभग दो सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि हो रही है।

गाजीपुर और चंदौली के क‌ई गांवों में पहुंचा बाढ़ का पानी 

गाजीपुर और चंदौली में बाढ़ का पानी कई गांव में पहुंच गया है।चंदौली के बलुआ घाट की सभी सीढ़ियां और शवदाह स्थल फिर बाढ़ के पानी में डूब गया।मिर्जापुर और भदोही में गंगा का जलस्तर सबसे तेजी से बढ़ रहा है।

ढाबवासियों की चिंता बढ़ी

गंगा के जलस्तर में वृद्धि से ढाबवासियों की चिंता फिर बढ़ गई है। बरहाल पानी अभी दोनों तटों के नीचे है,लेकिन अम्बा से मोकलपुर घाट के सामने नाव से आरपार करने में तेज लहरों से लोगों को भय लगने लगा है।चांदपुर के संजय सोनकर, रामचन्दीपुर के राजकुमार यादव, दलसिंगार यादव, अनमोल सिंह, निर्मला देवी ने बताया कि बढ़ाव अगर कम हो जाता है तो तेज लहरों की टकराहट से फिर कटान शुरू होगी।

More news