ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी
लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया।लखनऊ-हरदोई हाइवे पर काकोरी के पास टैंकर की टक्कर के बाद रोडवेज बस 50 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में पांच यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई।बस में कुल 44 यात्री सवार थे।इनमें चालक व परिचालक समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को सीएचसी काकोरी में प्रारंभिक इलाज के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि गुरुवार देर शाम बस हरदोई से लखनऊ आ रही थी।काकोरी के टिकैतगंज के पास एक टैंकर से उसकी टक्कर हो गई और तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 50 फीट गहरी खाई में पलट गई। बस की चपेट में कई बाइक सवार भी आ गए। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ देर में ही पहुंची पुलिस भी राहत और बचाव में जुट गई। कुछ लोगों के बस के नीचे दबे होने की आशंका में फायर ब्रिगेड को भी सूचना देकर बुला लिया गया।
हादसे की जानकारी पाकर डीएम,पुलिस आयुक्त,कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है।
बस हादसे में घायल एक-एक करके 16 घायलों को ट्रॉमा सेंटर लाया गया। अचानक गंभीर घायलों के पहुंचने से ट्रॉमा सेंटर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन ट्रॉमा सीएमएस डॉ. प्रेमराज सिंह, प्रवक्ता डॉ. केके सिंह मौके पर पहुंच गए। घायलों को इलाज मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम लगा दी गई है। पांच घायलों को मृत घोषित किया गया,जिसमें एक की पहचान नहीं हो सकी। शव क्षति विक्षिप्त अवस्था में लाया गया। दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि शुरुआत में चार घायलों को लाया गया। कैजुअल्टी में जांच के बाद पांच को मृत घोषित कर दिया गया। फिर करीब आधे घंटे बाद एक-एक कर घायलों को एम्बुलेंस से लाने का सिलसिला शुरू हो गया। रात करीब साढ़े नौ बजे तक 11 और घायलों को ट्रॉमा सेंटर लाया गया। डॉक्टरों की टीम मरीजों के इलाज में जुट गई।
सीएमएस डॉ. प्रेमराज ने बताया कि घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है। जरूरतमंद मरीजों को तत्काल ऑपरेशन आदि की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इलाज के सभी इंतजाम कर दिए गए हैं।चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमिय अग्रवाल ने बताया कि दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। बाकी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
डीएम विशाख जी के मुताबिक हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घायलों का समूचित इलाज कराया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीम घटना स्थल के अलावा सीएचसी और ट्रॉमा सेंटर मौजूद है।
बता दें कि इस समय काकोरी इलाके में लखनऊ-हरदोई हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी निर्माण कार्य में एक सड़क की लेवलिंग के लिए गुरुवार शाम करीब 7 बजे टैंकर से पानी का छिड़काव कराया जा रहा था। हरदोई की ओर से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस सीधे टैंकर से टकराते हुए 50 फीट खाई में पलट गई।सड़क किनारे खड़े तीन बाइक सवार भी बस के नीचे दब गए।
बालुराम,नंदेव,हैदरगंज निवासी संजीव कुमार,आलमनगर निवासी अरविंद कुमार और दिलशाद की हादसे में दर्दनाक मौत हुई है।इरशाद 58 निवासी दुबग्गा, संजय पाल 35 निवासी दुगौली, सुहैल अहमद 40 निवासी हरचंदपुर गड़ी कनौरा, अनिल 59 निवासी सिंगारनगर, शुभजीत 37 निवासी रजनी खंड आशियाना, राकेश कुमार 45 निवासी इंदिरानगर, लवकुश 25 निवासी हुलास खेड़ा मोहनलालगंज, भारत कुमार 38 निवासी एकता नगर, बसंतदेवी 25 निवासी बालाजी, हरदोई और दिनेश 38 निवासी कठवारा बक्शी का तालाब हादसे में घायल हुए हैं।