वाराणसी।देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में गढ़वाली टोला में किराये के कमरे में विदेशी छात्रा फिलिप फ्रांसिस्का गुरुवार को मृत मिली। 27 वर्षीय छात्रा रोमानिया की रहने वाली थी।फिलिप फ्रांसिस्का बीएचयू से इंडियन फिलॉसफी ऐंड रिलीजन विषय पर शोध कर रही थी।पुलिस के अनुसार फिलिप फ्रांसिस्का एजुकेशन वीजा पर भारत आई थी और लगभग 15 महीने से यहां किराये पर रह रही थी।
एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब 11:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा दरवाजा नहीं खोल रही है।चौक पुलिस पहुंची।छात्रा के दो विदेशी मित्रों और मकान मालिक से डुप्लीकेट चाबी लेकर दरवाजा खोला गया।अंदर छात्रा बिस्तर पर मृत पड़ी थी। एसीपी ने बताया कि पुलिस की ओर से दूतावास को सूचना दे दी गई।दूतावास के जरिये परिजनों को भी जानकारी दी गई है।शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है।परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सौंपा जाएगा।या दूतावास के निर्देश के अनुसार आगे की प्रक्रिया होगी।
मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि 15 महीने से वह किराएदार थी।उसके अन्य विदेशी दोस्त आते-जाते थे। सब ठीक था।यहां किसी से बात नहीं करती थी। बताया कि गुरुवार शाम से ही दरवाजा बंद हो गया था। इसके बाद से वह नहीं दिखी। देर रात दरवाजा खटखटाने पर भी आवाज नहीं आई तो अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद पुलिस और एलआईयू को सूचना दी गई। उसका वीजा 7 जुलाई 2027 को समाप्त हो रहा था।