काशी में सपा सांसद अवधेश ने भाजपा पर साधा निशाना,कहा- मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट चोरी नहीं बल्कि डकैती हुई थी
काशी में सपा सांसद अवधेश ने भाजपा पर साधा निशाना,कहा- मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट चोरी नहीं बल्कि डकैती हुई थी

15 Sep 2025 |   38



 

वाराणसी।फैजाबाद से समाजवादी पार्टी से सांसद अवधेश प्रसाद ने गया जाने से पहले काशी में पितरों का पिशाच मोचन कुंड पर सोमवार को पिंडदान किया।इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा सांसद ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट चोरी नहीं बल्कि डकैती हुई है।चोरी की शुरुआत मिल्कीपुर से हुई थी।उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने राम को लाया राम उन्हें लेकर आए हैं।अवधेश प्रसाद ने कहा कि बीजेपी का जनाधार खत्म हो गया है। 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 50 सीट भी नहीं जीत पाएगी,डबल इंजन की सरकार व्यापार कर रही है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को गाली देने के सवाल पर अवधेश प्रसाद ने कहा कि किसी की भी मां मां होती है, उसका सम्मान होना चाहिए।भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की इस पर अवधेश प्रसाद ने कहा कि देश का मान बढ़ाया है हालांकि मैच खेलने का पूरी जनता ने विरोध किया था,लेकिन हमारी टीम ने जीत कर देश का मान बढ़ाया। कहा कि हमारी सरकार आएगी तो 24 घंटे में अग्निवीर योजना को समाप्त करेंगे।

More news