विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में डोम सिटी हिल स्टेशन जैसा देगी अहसास,लागत 51 करोड़ रुपये,176 लग्जरी कॉटेज
विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में डोम सिटी हिल स्टेशन जैसा देगी अहसास,लागत 51 करोड़ रुपये,176 लग्जरी कॉटेज

21 Dec 2024 |  9





महाकुंभ नगर।संगम नगरी में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर सुविधा का खयाल रखा जा रहा है।श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसे ध्यान में रखकर कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं।इस बार महाकुंभ में आधुनिकता और परंपरा का अद्भुत संगम दिखेगा।इस बार कई नए प्रयोग किए जा रहे हैं,जहां परंपराओं के साथ-साथ भव्य और आधुनिक सुविधाओं को भी जगह दी जा रही है।इन सुविधाओं में एक विशेष आकर्षण झूंसी क्षेत्र में बनाई जा रही डोम सिटी है।इसका निर्माण पर्यटन विभाग के सहयोग से ईवो लाइफ स्पेस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है और यह देश की पहली डोम सिटी होगी।

श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक भव्य और आधुनिक डोम सिटी बन रही है।डोम सिटी को देखने पर सभी दंग रह जाएंगे।पर्यटन विभाग ने सवा तीन हेक्टेयर जमीन उपलब्ध करवाई है।डोम सिटी एक अद्भुत परियोजना के रूप में तैयार हो रही है,जिसमें आधुनिकता और परंपरा का शानदार संगम देखने को मिलेगा।डोम सिटी की सबसे खास बात यह है कि यहां से महाकुंभ का 360 डिग्री व्यू मिलेगा,जिससे पर्यटकों को महाकुंभ के दृश्य का अवलोकन हिल स्टेशन जैसी जगह से करने का अहसास होगा।

51 करोड़ रुपये की लागत से डोम सिटी का निर्माण किया जा रहा है।इसको 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है और इसमें बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ पॉली कार्बन शीट का इस्तेमाल किया गया है।पर्यटक यहां अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 24 घंटे रह सकते हैं और महाकुंभ का शानदार नजारा देख सकते हैं।

डोम सिटी में 176 लग्जरी कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं।ठहरने की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।हर कॉटेज में एसी,गीजर और सात्विक आहार की व्यवस्था होगी। स्नान पर्व के दिन कॉटेज का किराया 81 हजार रुपये होगा, जबकि सामान्य दिनों में इसका किराया 41 हजार रुपये होगा।इसी तरह,डोम का किराया स्नान पर्व के दिन 1 लाख 10 हजार रुपये और सामान्य दिनों में 81 हजार रुपये रखा गया है।इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

इस पूरी डोम सिटी का वातावरण आध्यात्मिक बनाने के लिए यहां धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की व्यवस्था भी की जाएगी।इससे महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय स्तर की पर्यटन सुविधाएं उपलब्ध होंगी और यह एक कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ाएगा।

More news