सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची बिजली विभाग की टीम,बदला मीटर,लैब में होगी मीटर की जांच
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची बिजली विभाग की टीम,बदला मीटर,लैब में होगी मीटर की जांच

17 Dec 2024 |  35




संभल। उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान रहमान बर्क के घर मंगलवार को बिजली विभाग की टीम पहुंची और मीटर की जांच की।जांच के बाद बर्क के घर का टीम ने बिजली का मीटर बदल दिया है।इस मीटर की लैब में जांच होगी।

बता दें कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर 4 किलो वॉट का मीटर लगा हुआ था।इस मीटर को बदलने के लिए बिजली विभाग की टीम एएसपी,सीओ और लगभग 150 पुलिसकर्मियों के साथ पहुंची थी।सभी पुलिस कर्मियों के हाथ में हथियार और टियर गैस गन थी।

बिजली विभाग का कहना है कि वह पहले जब सासंद के घर आए थे तो यहां पर उन्हें विरोध झेलना पड़ा था।सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को साथ लेकर आए हैं।सांसद जियाउर्रहमान बर्क का घर तकरीबन 200 गज में बना हुआ है।आगे से दो मंजिल बन रहा है और पीछे की तरफ तकरीबन तीन मंजिल मकान बना हुआ है और इतने बड़े मकान में महज 4 किलो वाट का मीटर लगा हुआ है।मीटर के साथ ही एक बड़ा साइलेंट जनरेटर भी रखा है। सांसद के घर पर लगे मीटर की लैब में जांच कराई जाएगी,जिससे ये साफ हो सके कि सांसद के घर में बिजली चोरी हो रही थी या नहीं।

बता दें कि संभल जिले में पिछले तीन महीनों में बिजली विभाग ने बिजली चोरी की 1250 एफआईआर दर्ज कराई है। अब तक बिजली चोरी के में 5 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।संभल में पिछले दो दिनों में ही बिजली चोरी की 90 एफआईआर दर्ज हुई है।इनमें 4 मस्जिद और 1 मदरसे से बिजली चोरी पकड़ी गई है।इन दो दिनों में लगभग 1 करोड़ 75 लाख का जुर्माना लगाया गया है।बीते दिनों संभल के सदर क्षेत्र के नखासा और दीपासराय में बिजली चोरी पकड़ी गई थी।मस्जिदों और मदरसों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी।मस्जिद से बिजली चोरी के उपकरण भी मिले थे।इसके बाद से बिजली चोरी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।

More news