ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी
लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है।योगी सरकार ने विधानसभा में 2024-2025 के लिए अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया।वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 790 करोड़ रुपये का नया प्रस्ताव रखा है।सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की वजह से यूपी में निवेश बढ़ा है।प्रदेश दंगा मुक्त होने से हर निवेशक यूपी में आना चाहता है।
सीएम योगी ने कहा कि मैं विपक्षी दलों से कहना चाहता हूं कि वे जनता से जुड़ी चीजों को लेकर सदन में बहस करें। इससे सदन की गरिमा भी बढ़ेगी।यूपी में बंद पड़ी चीनी मिलें खुल रही हैं। गन्ना का भुगतान भी एक सप्ताह के अंदर किया जा रहा है।
विधानसभा में सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी में अकेले शिक्षा विभाग में 1.60 लाख भर्ती हो चुकी है,पुलिस विभाग में 1.56 लाख भर्ती हो चुकी है।सभी विभागों को मिलकर सात लाख भर्तिया हो चुकी हैं। सीएम ने कहा कि भर्तियों में आरक्षण का पूरा ध्यान रखा गया है।
सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार में 86 पद में 56 एक जाति से भर दिए गए थे।यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन का अध्यक्ष सपा सरकार में ऐसा बनाया गया था जो टीचर बनने लायक भी नहीं था। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की एक सांसद फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही हैं। हम यूपी के लोगो को रोज़गार के लिए इज़राइल भेज रहे है।
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम लोग भी 4 बार सरकार में रहे हैं।हमने भी अनुपूरक बजट लाया है और उसे खर्च किया है।यह लोग हर बार अनुपूरक बजट लाते हैं और खर्च नहीं कर पाते,ये कोई काम पूरा नहीं कर पाए हैं, बजट खर्च नहीं कर पाए हैं।वन नेशन वन इलेक्शन पर शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी इसके विरोध में है। ये देश में तानाशाही ला रहे हैं और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अनुपूरक बजट के माध्यम से हम सदन में आएंगे।ये बजट प्रदेश के आधारभूत संरचना को मजबूती देगा,महाकुंभ को और बेहतर बनाने वाला होगा,कानून-व्यवस्था और मजबूत किया जाएगा।हम हर स्थिति से प्रदेश को विकास के मोर्चे पर लाने के लिए काम कर रहे हैं।
|