सावधान:लखनऊ समेत यूपी में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, गिरेंगे ओले
सावधान:लखनऊ समेत यूपी में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, गिरेंगे ओले

27 Dec 2024 |  25





लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में बने चक्रवाती परिसंचरण के असर से यूपी में मौसम ने करवट बदला है,जिससे शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई।बारिश से पश्चिमी यूपी में तीन से चार डिग्री सेल्सियस दिन का पारा गिरा।शनिवार को राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में बारिश के संकेत हैं।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नोएडा,गाजियाबाद,सहारनपुर,मेरठ आदि में तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश हुई।बारिश से पश्चिमी यूपी में अधिकतर जगहों पर दिन का अधिकतम तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया।पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में शीतलहर चलने की भी आशंका जताई जा रही है।

लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पहले अरब सागर और फिर बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के मिलने से पश्चिमी यूपी से शुरू होकर शनिवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं।पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश और तेज हवा के साथ ओले गिरने के भी आसार हैं।

More news