पीलीभीत में हुए तीन खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर को लेकर सीएम योगी को कुख्यात खालिस्तानी आतंकी ने दी धमकी
पीलीभीत में हुए तीन खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर को लेकर सीएम योगी को कुख्यात खालिस्तानी आतंकी ने दी धमकी

25 Dec 2024 |  25





लखनऊ।पड़ोसी देश पाकिस्तान में छिपकर बैठे खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के कुख्यात आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों के किए गए एनकाउंटर से ग़ुस्सा होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है।नीटा ने मारे गए तीनों आतंकियों को शहीद बताते हुए पंजाब पुलिस,यूपी पुलिस और भारतीय एजेंसियों को देख लेने की धमकी दी है। 2:23 मिनट की ऑडियो में नीटा ने धमकाया कि बदला जल्द लिया जाएगा।

नीटा ने पंजाब पुलिस से पूछा कि जिन तीन युवकों का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया है उनके ख़िलाफ कौन सी एफआईआर दर्ज की थी,नीटा ने पुलिस से कहा कि अगर वह पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंक कर भागे थे तो उनके पास एक47 भी थी... वो मुक़ाबला करते, वो ऐसे भागने वालों में से नहीं हैं। साथ ही नीटा ने पुलिस पर तीनों युवकों को मारने का षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगाया है।

पीलीभीत में हुआ था खालिस्तानी 3 आतंकियों का एनकाउंटर

पंजाब के गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकियों को पीलीभीत के पूरनपुर में सोमवार सुबह पुलिस ने मार गिराया था।पंजाब और यूपी पुलिस के जाइंट ऑपरेशन में यह कार्रवाई की गई।एनकाउंटर में ढेर हुए आंतकियों की पहचान गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) रूप में हुई।आतंकियों के पास से दो एके-47 और दो पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद बरामद हुए थे।तीनों आतंकी हमले के बाद से फरार चल रहे थे।

खालिस्तानी आतंकी पंजाब के कई थानों को कर रहे टारगेट करने की प्लानिंग

बता दें कि खालिस्तानी आतंकियों के टारगेट पर पंजाब के कई थाने हैं।पंजाब में थानों पर हमले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पेंसिया और जीवन फौजी का हाथ हो सकता है। NIA ने कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस को दी अपनी स्टेटस रिपोर्ट में थानों पर हमले को लेकर को आगाह किया था।ये रिपोर्ट खालिस्तानी आतंकियों, उनके ओवरग्राउंड वर्कर से पूछताछ और रेड में बरामद डिजिटल एविडेंस के आधार पर तैयार की गई थी।।।।

कौन है आतंकी रणजीत सिंह नीटा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणजीत सिंह नीटा ने आईएसआई की मदद से खालिस्तानी जिंदाबाद टास्क फोर्स का गठन किया।नीटा जम्मू का रहने वाला है और लंबे समय से पाकिस्तान में रह रहा है।यह गुट लोगों को बरगलाने का काम करता है और कट्टरता भरकर उनको भर्ती करता है।

आतंकी पन्नू ने उगला था जहर

इससे पहले पीलीभीत एनकाउंटर के बाद खालिस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी योगी सरकार से बदला लेने की धमकी दी थी।पन्नू ने धमकी दी कि वह आने वाले प्रयागराज महाकुंभ में इस एनकाउंटर का बदला लेगा।यही नहीं पन्नू ने एनकाउंटर में ढेर हुए आतंकियों के परिजनों को 5 लाख रुपये आर्थिक मदद और अलग खालिस्तान बनाने का राग अलापा। पन्नू ने एक वीडियो जारी कर जहर उगला था।

More news