अम्बेडकर की आड़ में राजनैतिक रोटी न सेंके,दलितों के लिए भगवान हैं बाबा साहब,मायावती ने कांग्रेस-भाजपा पर साधा निशाना
अम्बेडकर की आड़ में राजनैतिक रोटी न सेंके,दलितों के लिए भगवान हैं बाबा साहब,मायावती ने कांग्रेस-भाजपा पर साधा निशाना

19 Dec 2024 |  51



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी

लखनऊ।पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावाती ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए डाॅ. भीमराव अंबेडकर की आड़ में राजनैतिक रोटी सेंकने का आरोप लगाया है।मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट की।

मायावती ने एक्स पर कहा कि कांग्रेस व बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोगों को बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की आड़ में अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने की बजाय इनका पूरा आदर-सम्मान करना चाहिये। इन पार्टियों के लिए इनके जो भी भगवान हैं उनसे पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है।

मायावती ने कहा कि लेकिन दलितों व अन्य उपेक्षितों के लिए एकमात्र इनके भगवान केवल बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर हैं, जिनकी वजह से ही इन वर्गों को जिस दिन संविधान में कानूनी अधिकार मिले हैं, तो उसी दिन इन वर्गों को सात जन्मों तक का स्वर्ग मिल गया था।अतः कांग्रेस, बीजेपी आदि पार्टियों का दलित व अन्य उपेक्षितों के प्रति प्रेम विशुद्ध छलावा। इनसे इन वर्गों का सही हित व कल्याण असंभव। इनके कार्य दिखावटी ज्यादा, ठोस जनहितैषी कम। बहुजन समाज व इनके महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को समुचित आदर-सम्मान बीएसपी सरकार में ही मिल पाया।

मायावती ने कहा कि यूपी में भी ग़रीबी,बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त लोगों के हितों में यहां चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को कुछ ऐसी योजनाओं को भी शुरू करना चाहिये जिससे इनको थोड़ी राहत मिल सके।ऐसा किये जाने पर फिर सरकार का यहां प्रयागराज के महाकुम्भ का इनके लिए बहुत बड़ा उपहार होगा। इससे फिर इनको कुछ हद तक राहत ज़रूर मिलेगी।यह बसपा की यह ख़ास अपील।

More news