बलिया।कैबिनेट मंत्री सुहेलदेव समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहते हैं।ओपी राजभर एक बार फिर अपने बयान से चर्चा में हैं।राजभर ने देवताओं की जाति बताते हुए हनुमान जी को राजभर बिरादरी से जोड़ दिया है।कहा कि जब अहिरावण भगवान राम को उठा ले गया था तो राजभर बिरादरी में पैदा हुए हनुमान जी उन्हें बचाकर लाए।राजभर के इस बयान पर बवाल मच गया है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।ओपी राजभर के ऊपर तंज कसते हुए सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि वह विद्वान आदमी हैं और सदन में ऐसे ऐसे विद्वान लोग भरे हैं,जिनका जवाब उनके पास नहीं है। सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर के इस बयान का जवाब उनकी राजभर बस्ती से ही मिल जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर शनिवार को बलिया पहुंचे थे।राजभर ने यहां चितबड़ागांव के बसुदेवा में लग रही राजा सुहेलदेव की प्रतिमा के लिए भमि पूजन किया।इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वह राजभर समाज की विभूतियां गिना रहे थे।इस दौरान राजभर ने बजरंग बली को भी अपने समाज का बताया।कहा कि अहिरावण भगवान राम को उठा ले गया था।उस समय किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही थी कि उन्हें छुड़ाए।ऐसे वक्त पर राजभर बिरादरी में पैदा हुए हनुमान जी आगे आए और राम को मुक्त कराकर ले आए।
ओपी राजभर ने समाज में प्रचलित एक लोकोक्ति के जरिए अपनी बात को प्रमाणित करने की भी कोशिश की।राजभर ने कहा कि अक्सर बुजुर्ग बच्चों को उदंडता करने पर डांटते हुए भर-बानर कहा करते हैं।इस भर बानर शब्द का अर्थ ही है कि ये एक ही है और हनुमान जी भी भर बानर थे।
|