नए साल पर वृंदावन में भक्तों की भीड़,मंदिर में एक्टिव हुआ चप्पल चोर गिरोह,उड़ा देते हैं पलभर में चप्पल
नए साल पर वृंदावन में भक्तों की भीड़,मंदिर में एक्टिव हुआ चप्पल चोर गिरोह,उड़ा देते हैं पलभर में चप्पल

01 Jan 2025 |  32





मथुरा।भारत में नए साल पर मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ती है।लोग चाहते हैं कि साल का पहला दिन धर्म और भक्ति के बीच बीते।धार्मिक जगहों पर लोगों की भीड़ नजर आती है। नए साल से पहले वृन्दावन में भक्तों की भीड़ नजर आई।जहां लोग भक्ति में डूबे कान्हा का दर्शन करने आए थे।कुछ लोगों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए चोरी करना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है।वीडियो में मंदिर के बाहर लोगों की चप्पलें चुराते लोगों को देखा गया। ये चप्पल चोर गिरोह भीड़ का फायदा उठाते हुए झट से लोगों की चप्पल उठा लेता है। चप्पल चोर गिरोह की वजह से मंदिर आए भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक बार दर्शन के बाद उन्हें नंगे पांव वापस जाना पड़ रहा है।

मंदिर से चप्पल चुराने वाले इस गिरोह में अधिकतर महिलाएं हैं।ये महिलाएं अपनी गोद में बच्चा लिए मंदिर के बाहर घूमती रहती हैं और जैसे ही मौका मिलता है मंदिर के बाहर उतारी गई चप्पलें झोले में डाल लेती हैं और वहां से फुर्र हो जाती हैं। इसके बाद इन चप्पलों को साफ़ कर सेल में कम दामों में बेचा जाता है।इस गिरोह की नजर नए और ब्रांडेड चप्पलों और जूतों पर ज्यादा रहती है।

मंदिर के बाहर चप्पल चुराती इन महिलाओं का वीडियो दर्शन करने आए एक व्यक्ति ने बना लिया।इसके बाद उसने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।लोगों ने इसे पाप ही नहीं, महापाप का दर्जा दिया।एक भक्त ने लिखा कि भक्ति के माहौल में कोई चोरी कैसे कर सकता है।वहीं एक ने लिखा कि इन चप्पलों को बाद में मंदिर से थोड़ी ही दूर में बने मार्केट में बेचा जाता है।

More news