श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े का महाकुंभ छावनी प्रवेश, निकाली शोभायात्रा
श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े का महाकुंभ छावनी प्रवेश, निकाली शोभायात्रा

01 Jan 2025 |  33





महाकुंभ नगर।गंगा की धरा पर 13 जनवरी से विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ होने जा रहा है।महाकुंभ में अखाड़ों के नागा संन्यासी आकर्षण का केंद्र होते हैं।अखाड़ों के लिए त्रिवेणी मार्ग पर अखाड़ा नगर बसाया गया है।अखाड़ा नगर में बसायी गई अखाड़े की छावनी में लगातार अखाड़े का छावनी प्रवेश हो रहा है।इसी कड़ी में बुधवार को शैव परंपरा के श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े की पेशवाई यानि महाकुंभ छावनी प्रवेश शोभायात्रा निकाली गई।अटल अखाड़े की शोभायात्रा में आस्था और संस्कृति के तमाम रंग देखने को मिले।

अटल अखाड़े की महाकुंभ छावनी प्रवेश शोभा यात्रा बक्शी बांध स्थित आश्रम से शुरू होकर दारागंज की गलियों से होती हुई महाकुंभ छावनी में प्रवेश कर गयी।छावनी प्रवेश शोभा यात्रा में सबसे आगे धर्म ध्वजा शान से फहरा रही थी।इसके बाद अखाड़े के आराध्य भगवान गजानंद की पालकी ट्रैक्टर पर बने रथ पर सवार थी,जिसका लोग दर्शन कर रहे थे।इसके ठीक पीछे अखाड़े के नागा साधु घोड़े पर सवार होकर और पैदल चलते हुए अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते जय घोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे।

इसके पीछे जम्मू-कश्मीर से आए हुए 200 से अधिक वेद पाठी हाथों में भगवा झंडा लेकर इस शोभायात्रा में शामिल थे। यह सभी वेदपाठी पीले रंग के कपड़े पहने हुए थे,पेशवाई में दर्जनों बैंड पार्टियां भक्ति गीतों की धुन पेश कर रही हैं,अखाड़े के महामंडलेश्वर और संत महात्मा शाही रथों पर रखे चांदी के सिंहासन पर छत्र,छड़ी और चंवर के साथ विराजमान थे, अखाड़े के संत महात्मा शाही रथों पर बैठकर लोगों को आशीर्वाद दे रहे थे।सबसे बड़े रथ पर अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद जी महाराज पेशवाई की अगुवाई कर रहे थे।

पेशवाई में शामिल संत महात्माओं का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने के लिए संगम नगरी की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा था।लोगों ने संत महात्माओं पर फूलों की बारिश कर जगह-जगह स्वागत किया।अटल अखाड़े के नागा संन्यासी महाकुंभ छावनी में प्रवेश के बाद पूरे महाकुंभ तक छावनी में रहेंगे।यहीं पर बनी कुटिया में धूनी रमायेंगे और महाकुंभ में आने वाले भक्तों और श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।

More news