महाकुंभ नगर।गंगा की धरा पर होने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में खालिस्तानी आतंकियों की धमकियों से निपटने का पूरा प्लान योगी सरकार ने तैयार कर लिया है।महाकुंभ में श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए स्नाइपर्स के जवानों को भी तैनात किया जाएगा।किला,संगम नोज और अरेल घाट के आस पास स्नाइपर्स के जवान तैनात रहेंगे।
खालिस्तानी आतंकियों की धमकी के बाद योगी सरकार ने सुरक्षा के कई नए प्रयोग तैयार किए हैं।एनएसजी,एटीएस और एसटीएफ के साथ ही अपने अचूक निशाने से दुश्मन को एक ही गन शॉट में ख़त्म करने की क्षमता रखने वाले स्नाइपर्स के जवानों को भी महाकुंभ की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा।स्नान पर्व के दौरान महाकुंभ में अधिक से अधिक स्नाइपर्स के जवान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे।
महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना हैं।ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है।खालिस्तानी आतंकियों की तरफ से मिली धमकी के बाद महाकुंभ की सुरक्षा का घेरा और भी चाक चौबंद रखने का फैसला लिया गया है।यही वजह है कि महाकुंभ में इस बार एटीएस,एनएसजी और एसटीएफ के बाद बॉर्डर पर दुश्मनों से लोहा लेने में माहिर स्नाइपर्स के ट्रेंड्स जवानों को भी तैनात किए जाने का फैसला लिया गया है।
महाकुंभ की सुरक्षा में पहली बार स्नाइपर्स जवानों की तैनाती को लेकर अखाड़े के संतो में उत्साह है।संतो का कहना है कि सरकार संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले हर श्रद्धालु की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क है।इसीलिए सभी जरूरी तैयारियां कर रही है।
|