विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में हाईटेक होगी सुरक्षा व्यवस्था,चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस,गगन से रखी जाएगी नजर
विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में हाईटेक होगी सुरक्षा व्यवस्था,चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस,गगन से रखी जाएगी नजर

30 Dec 2024 |  31





महाकुंभ नगर।गंगा की धरा पर 13 जनवरी 2025 से विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ होगा।महाकुंभ 26 फरवरी को खत्म होगा।महाकुंभ की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है।महाकुंभ में देश-विदेश लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।महाकुंभ में जल,थल से लेकर गगन तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।नदी में नाव तो गगन में ड्रोन से पहरेदारी होगी,घुड़सवार भी लगातार निगरानी करेगी।सुरक्षा व्यवस्था एकदम हाईटेक होगी।महाकुंभ को साइबर सेफ बनाने का काम भी किया जा रहा है।

पानी में ड्रोन करेंगे निगरानी

महाकुंभ में पहली बार चौबीस घंटे निगरानी के लिए पानी में गोता लगाकर 100 मीटर गहराई तक निगरानी करने में सक्षम अंडरवाटर ड्रोन तैनात किए जाएंगे।एआई वाले 2,700 कैमरे लगाए जाएंगे और कड़ी सुरक्षा के तहत प्रवेश बिंदुओं पर चेहरे की पहचान तकनीक का उपयोग किया जाएगा, 56 साइबर विशेषज्ञों की एक टीम ऑनलाइन खतरों की निगरानी करेगी, सभी पुलिस थानों में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित किए जा रहे हैं।

महाकुंभ में घुड़सवार पुलिस

महाकुंभ में घुड़सवार पुलिस भीड़ को नियंत्रण करने का काम करेगी।पुलिस के जवान घोड़े पर सवार होकर इलाके या स्थान विशेष पर गस्त करेंगे,घोड़े पर सवार पुलिस के जवानों को ऊंचाई का लाभ मिलेगा और वो भीड़ नियंत्रण का काम बखूबी कर सकेंगे।महाकुंभ में इसके लिए कई नस्लों के घोड़े मंगवाए जा चुके हैं।इन घोड़ों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।यह घोड़े पानी,पुल और जमीन सब जगह पर चलेंगे।ट्रैफिक नियंत्रण करने का काम भी पुलिस करेगी।इसके अलावा किसी की तबीयत खराब होने पर उसको अस्पताल पहुंचाना आदि जैसे अहम कार्यों की जिम्मेदारी भी इन पुलिसकर्मियों को दी जाएगी।

साइबर सेफ होगा महाकुंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल महाकुंभ को साइबर सेफ महाकुंभ बनाने के भी निर्देश दिए हैं,जिसपर काम चल रहा है।पुलिस श्रद्धालुओं को साइबर अपराधियों से बचाने और उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही की रणनीति बना रही है।इसके साथ ही महाकुंभ में श्रद्धालुओं को साइबर अपराध से बचने के लिए एक व्यापक जागरुकता कैंपेन भी लॉन्च किया जाएगा।
13 अस्थाई पुलिस थाने और 23 चौकियां स्थापित की जा रही हैं।इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स,पीएसी,बम निरोधक दस्ता और अन्य फ़ोर्स भी तैनात रहेगी।प्रयागराज के शहरी और ग्राणीण क्षेत्रों में लगभग 10 हज़ार पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है।महाकुंभ को देखते हुए संगम नगरी में 57 थाने होंगे, रेलवे स्टेशन,बस अड्डों,एयरपोर्ट और अन्य मार्गों से आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित संगम तक पहुंचाने के लिए नए अस्थाई थाने और चौकियां स्थापित की जी रही हैं।

रिजर्व पर रखा गया पुलिस फोर्स

महाकुंभ के सात चक्रीय सुरक्षा घेरे में कमिश्नरेट पुलिस की भी अहम भूमिका है,जो आउटर कार्डन पर काम करेगी। इसी के तहत अवस्थापना सुविधाओं एवं जनशक्ति में वृद्धि करते हुए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अस्थायी पुलिस थाने और चौकियां स्थापित की हैं।पीएसी, एनडीआरएफ, सीपीएमएफ, बीडीडीएस, एएस चेक टीम मुस्तैद रहेगी। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस फोर्स को रिजर्व में भी रखा जाएगा।

More news