सावधान:महाकुंभ के लिए बुकिंग के नाम पर हो रही ठगी, लोगों को ऑनलाइन निशाना बना रहे थे ठग, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
सावधान:महाकुंभ के लिए बुकिंग के नाम पर हो रही ठगी, लोगों को ऑनलाइन निशाना बना रहे थे ठग, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

27 Dec 2024 |  22





प्रयागराज।गंगा की धरा पर 13 जनवरी 2025 से विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ होगा।महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।महाकुंभ की भव्य तैयारी की जा रही है।इस बीच यहां कई ठग भी ताक लगाए बैठे हैं और भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।संगम नगरी में होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का मामला सामने आया है।यहां चार ठगों ने मिलकर एक होटल के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाई और रूम किराए पर भी दे दिए।जब पीड़ित वहां रुकने पहुंचा तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

ठगों ने संगम नगरी के नामी होटल कान्हा श्याम की डुप्लीकेट वेबसाइट बना कर ठगी शुरू की थी।इनकी वेबसाइट से रूम बुक करने वाला एक व्यक्ति जब होटल पहुंचा तो उसे ठगी का एहसास हुआ।महाकुंभ में फर्जी वेबसाइट बनाकर कॉटेज, होटल और टेंट आदि की बुकिंग करने वाले गिरोह का साइबर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को राजफाश किया है।गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इनके कब्जे से तीन लैपटॉप,छह मोबाइल फोन,छह एटीएम कार्ड बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि विभिन्न फर्जी वेबसाइट बनाकर उन वेबसाइट्स पर आकर्षक प्रलोभन देकर मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को गुमराह कर उनसे ऑनलाइन साइबर ठगी कर ली जाती थी।

गुरुवार देर रात गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह साइबर अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर ठगी कर रहे थे।महाकुंभ के लिए प्रयागराज में करोड़ों लोगों काे आना है,ऐसे में अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। इसी का लाभ यह गैंग उठा रहा था।

ठगों ने पूछताछ में बताया कि सुनियोजित ढंग से तीर्थयात्रियों को सस्ते में बुकिंग का लालच देकर शिकार बना रहे थे। होटलों की वेबसाइट हुबहू तैयार करते थे। श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार के आकर्षक प्रलोभन जैसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वीआईपी स्नान एवं दर्शन आदि देकर ठगी कर रहे थे। लोगों को लिंक भेजते थे ताकि वह झांसे में आ जाएं।

पकड़े गए चारों ठग नालंदा,वाराणसी,आजमगढ़ के रहने वाले हैं।पंकज कुमार (35)निवासी चोरसुआ थाना गिरियक जनपद नालंदा,बिहार,यश चौबे(22)निवासी ग्राम मुरीदपुर पोस्ट चौबेपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी,अंकित कुमार गुप्ता(24) निवासी छीतमपुर कादीपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी,अमन कुमार (29)निवासी लसड़ा खुर्द, ठेकमा थाना बरदह जनपद आजमगढ़।ये चारों काफी हाई टेक ठग हैं।इन लोगों ने पहले प्रयागराज में होटलों का बारीकी से निरीक्षण किया उनकी वेबसाइट खंगाली फिर उसमें कुछ बदलाव करके डोमेन रजिस्टर किया। इसके बाद होटल और टेंट कॉटेज कंपनी की सेम वेबसाइट तैयार करा ली और ऑफर देकर बुकिंग शुरू कर दी।इनकी फर्जी वेबसाइटें ये हैं।
www.kumbhcottagebooking.com

reservation@kumbhcottagebooking.com

https://mahakumbhcottagesreservation.org/

https://jainmandiranddharamshala.in/

https://kumbdarshan.com/

https://mahakumbhfestival.com/

www.mahakumbhcottagebooking.org

www.mahakumbhtentbooking.org

www.mahakumbhtentreservation.com।।।

More news