संभल।उत्तर प्रदेश के संभल जिले के मुस्लिम इलाके खग्गू सराय में बीते शनिवार को 46 साल से बंद पड़े शिव मंदिर मिला था। आज मंगलवार को हयातनगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाके सरायतरीन में एक और मंदिर मिला है।अतिक्रमण हटाने के दौरान घनी बस्ती के बीच पुलिस को यह मंदिर दिखा।मंदिर का दरवाजा खुला तो भीतर हनुमान जी और राधा कृष्ण की खूबसूरत मूर्तियां थी,जिन्हें अब जाकर साफ सुथरा किया गया है।मंदिर की साफ सफाई शुरू कर दी गई है।
बीते शनिवार को मिले शिव मंदिर के बारे में बात करें तो संभल हिंसा के बाद उपद्रवियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।इस दौरान बिजली चोरी का हाल देखकर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई भड़क उठे थे।बिजली विभाग के अधिकारियों ने एसपी को बताया था कि जब हम चेकिंग करने जाते हैं तो दबंग किस्म के लोग धमकाते हैं,देख लेने की धमकी देते हैं।ये बात सामने आने के बाद से पुलिस और प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की।
शनिवार को मस्जिदों और घरों में छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई।इसी दौरान शनिवार सुबह पुलिस तब हैरान रह गई जब दीपा राय इलाके में चेकिंग के दौरान अचानक एक शिव मंदिर मिल गया।यह शिव मंदिर सन 1978 का बताया गया। 46 सालों से बंद पड़ा ये मंदिर सपा सांसद जियाउररहमान बर्क के घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला था।मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा,शिवलिंग और नंदी स्थापित थे।
|