ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी
लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहमानखेड़ा के कटौली गांव में बाघ दिखाई देने के बाद से लोगों में दहशत है।पिछले कुछ दिनों से कटौली गांव के खेतों और बागों में बाघ की चर्चा तब शुरू हुई जब लोगों ने बाघ के पैरों के निशान देखा।इस बीच बाघ ने इलाके में दो नील गायों का शिकार भी किया।वन विभाग की टीम बाघ को खोजने में जुटी है।बाघ का अभी कुछ पता नहीं चला है।दावा किया जा रहा है कि बाघ ग्रामीण एरिया में जंगलों के पास ही कहीं हो सकता है।शहरी क्षेत्र में आने के आसार कम हैं।
बाघ की लोकेशन खतौली गांव के आसपास बताई जा रही है। वहीं वन विभाग ने बाघ के पैरों के निशान के आधार पर होने की पुष्टि की है।बाघ की तस्वीर भी सामने आई है।वन विभाग ने लोगों को रात में न निकलने की सलाह दी है।मंगलवार सुबह खेतों में काम करते हुए कई लोगों ने बाघ को देखने का दावा किया है। इसलिए खेतों में काम करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
बताया जा रहा है कि बाघ रात में शिकार कर रहा है,दो नील गायों को मार चुका है,इंसानों पर भी अटैक कर सकता है।ऐसे में वन विभाग ने पेट्रोलिंग के लिए चार टीमें लगाई हैं। 12 ट्रैप कैमरे और थर्मल ड्रोन के जरिए बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने की कोशिश की जा रही है,पिंजरे भी लगाए गए हैं। खतौली गांव के स्कूल को बंद कर दिया गया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि बाघ की दहशत से वे अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे बाघ को देखकर पैनिक न हों और तुरंत वन विभाग को सूचित करें।बाघ को पकड़ने के लिए क्षेत्र में चारों ओर पिंजरे लगाए गए हैं।बाघ को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।
बीते दिनों बाघ ने काकोरी के हलुवापुर गांव में रमेश मिश्रा के आम के बाग में एक नीलगाय पर हमला कर मार डाला। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई।वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है। बाघ को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए अधिकारियों ने कहा है कि ग्रामीण समूह में रहें, अकेले जंगल या खेतों की ओर न जाएं और बाघ की जानकारी तुरंत विभाग को दें।वन विभाग के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं और जल्द ही बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।वन विभाग और वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने बेहता नाले के पास सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
|