सीएम योगी लापरवाही पर हुए सख्त,यूपी के 9 जिलों के डीएम और एसएसपी पर गिर सकती है गाज
सीएम योगी लापरवाही पर हुए सख्त,यूपी के 9 जिलों के डीएम और एसएसपी पर गिर सकती है गाज

01 Oct 2024 |  144





लखनऊ।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आईजीआर‌एस पोर्टल,सीएम हेल्पलाइन और संपूर्ण समाधान दिवस पर जान शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले नौ जिलों के डीएम और एसएसपी से जवाब तलब किया है।सीएम ने जान शिकायतों ने निस्तारण में लापरवाही पर सख्त नाराजगी जताई है।रिपोर्ट के बाद इन अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।

बता दें कि 1 सितंबर से 25 सितंबर तक प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में गोंडा,देवरिया,भदोही,ललितपुर,प्रयागराज, कौशांबी,फतेहपुर,आजमगढ़ और मिर्जापुर के डीएम और पुलिस कप्तान का प्रदर्शन सतोषजनक नहीं रहा।फीडबैक में मिली जानकारी के मुताबिक इन जिलों में 70 फ़ीसदी लोग कार्रवाई से असंतुष्ट दिखे,जिसके बाद मुख्य सचिव की तरफ से इन जिलों के डीएम और एसएसपी को फटकार लगाई गई थी।मामला सीएम के संज्ञान में आने के बाद सभी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।डीएम और कप्तानों से रिपोर्ट मिलने के बाद गाज गिर सकती है।

बता दें कि मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जान शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक की थी,जिसमें 9 जिलों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।इन जिलों के डीएम और एसएसपी को फटकार लगाते हुए प्रदर्शन में सुधार लाने के दिशा निर्देश दिए गए थे।औरैया,लखीमपुर खीरी और मेरठ शिकायतों के निस्तारण के मामले में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।

More news