औरेया।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते हैं,जो कई बार मजेदार होते हैं तो कई बार हैरान कर देने वाले होते हैं।स्कूलों में भी होने वाले प्रोग्राम के डांस का वीडियो खूब वायरल होते हैं,जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं,वायरल वीडियो में कभी बच्चों का डांस होता है तो कभी स्कूल के टीचर्स का। हालांकि कई बार डांस करने वाले टीचरों पर गाज भी गिरी है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि स्कूल की प्रिंसिपल ही ठुमका लगा रही हैं। स्कूल की प्रिंसिपल एक फिल्मी गाने पर मस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो औरेया जिले के भाग्यनगर ब्लॉक के राजकीय विद्यालय जुआ का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार राजकीय विद्यालय जुआ में एक छात्र का जन्मदिन था। छात्र के जन्मदिन को खास और यादगार बनाने के लिए प्रिंसिपल ने स्कूल में फिल्मी गाना लगाया और फिर ठुमके लगाने लगीं।स्कूल की प्रिंसिपल का डांस वीडियो देखकर लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं।बता दें कि स्कूल की प्रिंसिपल जिस गाने पर डांस कर रही हैं वो गाना फिल्म स्त्री 2 का है,जिसमें तमन्ना भाटिया ने डांस किया है। तमन्ना भाटिया का डांस खूब वायरल हुआ है।
|