सोना-चांदी नहीं आम की हो रही तस्करी, 16 लाख की 260 पेटियां लेकर जा रहा था सिराज,पुलिस ने धर दबोचा
सोना-चांदी नहीं आम की हो रही तस्करी, 16 लाख की 260 पेटियां लेकर जा रहा था सिराज,पुलिस ने धर दबोचा

28 Oct 2024 |  44




बहराइच।दिवाली से पहले देश में तस्कर सक्रिय हो गए हैं और ये तस्कर सोना-चांदी नहीं बल्कि आम की तस्करी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने पके आम का एक ट्रक पकड़ा है। इस ट्रक में 42 क्विंटल चीनी आम लदे थे, जिनकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये बताई जा रही है।पुलिस ने बताया कि 260 पेटी अवैध चाईनीज आम बरामद किए गए हैं। इस बारे में सभी विभागों को सूचना दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि आम दिल्ली ले जाया जा रहा था और इसमें लदी हर पेटी का वजन 16 किलोग्राम है।

चीन से नेपाल के रास्ते दिल्ली भेजे जा रहे पके आम की खेप को नानपारा पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि UP 40 AT 1525 नम्बर का ट्रक नेपाल से दिल्ली की तरफ जा रहा था। पुलिस ने इस ट्रक की तलाशी ली तो इसमें पके हुए आम की बड़ी खेप मिली।ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ये आम दिल्ली ले जाया जा रहा है, लेकिन जब आम से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो ड्राइवर के पास कोई पेपर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने पके हुए आम से लदी गाड़ी को सीज कर दिया।

बता दें कि एसपी वृंदा शुक्ला ने अपराध रोकने और शांति व्यवस्था कायम करने के लिए चेकिंग के आदेश दिए हैं। इसी वजह से सभी वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान चीनी आम से लदा ट्रक पकड़ाया है।ट्रक का ड्राइवर सिराज अहमद बहराइच का ही रहने वाला है।

यह ट्रक नेपाल सीमा से दिल्ली जा रहा था,जिस पर तकरीबन 42 क्विंटल पका हुआ आम लदा हुआ था।पकड़े गए आम की कीमत 16 लाख से अधिक आंकी जा रही है। फिलहाल नानपारा पुलिस ये पता लगाने में जुट गई है कि चीन से इस खेप को भारत में कैसे भेजा गया। नेपाल बॉर्डर से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर कोतवाली नानपारा के हाडा बसहरी नहर के पास से चीनी आम से लदा ट्रक नानपारा पुलिस टीम ने पकड़ा है।नानपारा इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि आम से संबंधित कोई दस्तावेज न होने के कारण कार्रवाई की जा रही है। आला अधिकारियों को सूचित किया गया है।

More news