यूपी विस उपचुनाव:करहल से लालू और मुलायम के दामादों के बीच होगा चुनावी मुकाबला
यूपी विस उपचुनाव:करहल से लालू और मुलायम के दामादों के बीच होगा चुनावी मुकाबला

24 Oct 2024 |  33




मैनपुरी।उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है।13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। भारतीय जनता पार्टी,समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी समेत विभिन्न दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।कांग्रेस ने उपचुनाव में भाग न लेने का फैसला किया है।उपचुनाव में करहल विधानसभा चर्चा का केंद्र बन गई है।करहल विधानसभा से राजद प्रमुख बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के दामाद के बीच चुनावी मुकाबला होने जा रहा है।भाजपा ने करहल से मुलायम परिवार के दामाद अनुजेश यादव को मैदान में उतारा है।वहीं सपा ने लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को करहल से प्रत्याशी बनाया है।करहल विधानसभा सीट सपा मुखिया अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद बनने के बाद खाली हुई है।

क्या है दोनों प्रत्याशियों की रिश्तेदारी

भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव सपा मुखिया अखिलेश यादव के चचेरे बहनोई हैं।अनुजेश यादव आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव के सगे जीजा हैं।धर्मेन्द्र अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं।करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव भाजपा प्रत्याशी अनुजेश के फूफा हैं। बता दें कि करहल विधानसभा सीट सपा का गढ़ मानी जाती है।करहल में सपा और भाजपा के बीच ही मुकाबला है।ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि करहल से कौन जीत का ताज पहनता है।

जानें कब होगा मतदान

चुनाव आयोग ने बीते मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया है।मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

इन 9 सीटों पर होगा उपचुनाव

कानपुर की सीसामऊ,प्रयागराज की फूलपुर,मैनपुरी की करहल,मिर्जापुर की मझवां,अंबेडकरनगर की कटेहरी,गाजियाबाद सदर,अलीगढ़ की खैर,मुरादाबाद की कुंदरकी सीट और मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा।

More news