राम मंदिर फैसले पर CJI बोले-फैसला सुनाने से पहले भगवान से की प्रार्थना,कटाक्ष पर राम गोपाल यादव के बिगड़े बोल
राम मंदिर फैसले पर CJI बोले-फैसला सुनाने से पहले भगवान से की प्रार्थना,कटाक्ष पर राम गोपाल यादव के बिगड़े बोल

21 Oct 2024 |  31





मैनपुरी।देश की सर्वोच्च अदालत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने विवादित बयान दिया है।जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा था कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद फैसला सुनाने से पहले अंत तक कुछ तय नहीं कर पा रहे थे।ऐसे में उन्होंने भगवान की प्रार्थना की और सही फैसला लिया।भगवान ने उनकी मदद की। इस पर राम गोपाल यादव ने कहा कि तमाम *** इस तरह की बात करते रहते हैं।

मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा था कि राम जन्मभूमि के समाधान के लिए उन्होंने भगवान से प्रार्थना की थी। जब इस बारे में राम गोपाल यादव से सवाल किया गया तो वह भड़क गए।राम गोपाल ने कहा जब भूतों को जिंदा करते हो, मुर्दों को, तो भूत बन जाते हैं और जनता के पीछे पड़ जाते हैं। तमाम *** इस तरह की बात करते हैं।

दंगा हुआ नहीं कराया गया

बहराइच की घटना पर राम गोपाल यादव ने कहा कि कोई सांप्रदायिक दंगा हो नहीं रहा है।दंगा कराया गया है।आप सब ने देखा है कि दंगा क्यों हुआ है, किसकी वजह से हुआ। किसी के घर पर चढ़कर उसकी रेलिंग तोड़ दो, उसका झंडा उतार के भगवा झंडा लहरा दो, तो जिम्मेदार कौन होगा।

सत्ता के मद में चूर हैं तो यही होगा

आरोपियों के घर पर सरकार बुलडोजर चला रही है। इस पर जब सवाल किया गया तो राम गोपाल यादव ने कहा कि जब बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है,सत्ता का मद हो जाता है तो बुद्धि काम करती नहीं और इसका पश्चाताप आगे करना ही पड़ेगा।राम गोपाल ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने दंगा किया था, जिनको दंगा करते हुए सभी ने टीवी पर देखा था, उनमें से एक भी व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हुआ है।

More news