लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान को बम से उड़ाने की धमकी, चेकिंग के लिए रन-वे से हटाया गया
लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान को बम से उड़ाने की धमकी, चेकिंग के लिए रन-वे से हटाया गया

20 Oct 2024 |  38



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी


लखनऊ।विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।ताजा मामला सूबे की राजधानी लखनऊ से सामने आया है।लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्टार एयर के विमान में बम होने की खबर मिली है।यह विमान लखनऊ से अजमेर के किशनगढ़़ जा रहा था,लेकिन धमकी मिलने के बाद विमान को रन-वे पर ही रोक दिया गया और विमान की जांच की गई है।

जिस समय धमकी मिली उस समय विमान उड़ान भरने की तैयारी में था।धमकी के बाद विमान को तुरंत रोक दिया गया और यात्रियों को उतारा गया। विमान को रन-वे से आइसोलेशन में ले जाया गया है।यहां पूरे विमान की जांच की गई।सभी यात्रियों को सुरक्षित टर्मिनल ले जाया गया।एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने सोशल मीडिया के जरिये विमानों को उम से उड़ाने की धमकियां देने वाले आईपी एड्रेस का पता लगाया है,जिसमें यह आईपी एड्रेस जर्मनी और लंदन के बताए जा रहे हैं।यूजर्स ने वर्चुअली नेटवर्क के उपयोग से यह पोस्‍ट की थी।

बता दें कि हाल के दिनों में विमानों में बम होने की धमकियां काफी बढ़ गई हैं।शनिवार को इंडियन एयरलाइंस की 20 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली।इनमें इंडिगो, एयर इंडिया,अकासा,विस्तारा,स्पाइसजेट,स्टार एयर और अलायंस एयर शामिल हैं।पिछले हफ्ते ही 40 से ज्यादा विमानों में बम होने की धमकियां मिली थीं।हालांकि विमानों में बम होने की ये सभी धमकियां अफवाह और झूठी निकली। इसको लेकर केंद्र सरकार ने भी एक्शन लिया है। 17 अक्टूबर को उड़ानों में एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी करने के निर्देश दिए गए थे।साथ ही गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एविएशन मंत्रालय से रिपोर्ट भी मांगी है।विमानों में बम होने की धमकियों से करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है।एक डेटा के मुताबिक इन धमकियों की से अब तक 80 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सीनियर पायलट के हवाले से बताया कि एयरलाइन को बम की धमकी का 3 करोड़ रुपये का खर्च उठाना पड़ता है।इसमें यात्रियों और क्रू के ठहरने का खर्च, यात्रियों को मुआवजा आदि शामिल है।

More news