बहराइच हिंसा:बुलडोजर की कार्रवाई से पहले ही खाली होने लगीं दुकानें,गाड़ियों में भरकर जाने लगा सामान
बहराइच हिंसा:बुलडोजर की कार्रवाई से पहले ही खाली होने लगीं दुकानें,गाड़ियों में भरकर जाने लगा सामान

19 Oct 2024 |  40





बहराइच।उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बीते दिनों जमकर हिंसा हुई थी।रविवार को महराजगंज कस्बे में दुर्गा पूजा के बाद विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर पथराव और गोलीबारी में राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी।हिंसा में उपद्रवियों पर प्रशासन शिकंजा कसना शुरू कर है।शुक्रवार को प्रशासन ने मुख्य आरोपी समेत 23 उपद्रवियों के घर पर अवैध कब्जा हटाने का नोटिस चस्पा किया था।आज शनिवार को इसका असर भी दिखने लगा है।महराजगंज में दुकानों को ध्वस्त किए जाने की आशंका से लोगों ने दुकानों और मकानों को खाली करना शुरू कर दिया।इसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

बता दें कि हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा का हत्यारोपित अब्दुल हमीद के साथ 23 लोगों के घरों पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने शुक्रवार को शाम नोटिस चस्पा किया था। सड़क की जमीन पर कब्जा करके बनाए गए अवैध मकान को तीन दिनों में हटाने की मोहलत दी गई थी।तीन दिन में अतिक्रमण न हटाए जाने पर बुलडोजर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।इसका आज असर शनिवार को साफ दिखाई दे रहा है।

महराजगंज में चस्पा किए गए नोटिस पर डीएम मोनिका रानी ने बताया कि महराजगंज में सड़क चौड़ीकरण का काम होना है इसलिए अतिक्रमण हटाने के लिए पहले नोटिस लगाया गया है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग और तहसील प्रशासन के स्तर पर काम किया जा रहा है।

महराजगंज में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर लगाए गए नोटिस की सख्ती का असर दिखाई दिया तो महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि लोग अपनी दुकानें खाली कर रहे हैं,जो लोग अपनी दुकानें खाली नहीं करेंगे उनके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा। सुरेश्वर सिंह ने कहा कि पहले चरण में दुकानों के खिलाफ जारी नोटिस के अनुसार, जिन दुकानों को तोड़ा जाना है, उनमें तीन हिंदुओं और 20 दुकानें मुसलमानों की हैं,जो दुकानें निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करती हैं उन पर कार्रवाई होगी फिर चाहे वह हिंदू की हो या मुसलमान की। दूसरे चरण में देखना होगा कि ऐसी कितनी दुकानों पर कार्रवाई होगी। कुल मिलाकर लगभग 50 दुकानें हैं। एक-दो दुकानों को छोड़कर महराजगंज बाईपास पर अधिकांश दुकानों पर कार्रवाई हो सकती है।

महराजगंज कस्बे में हुए बवाल और आगजनी मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कानूनी कार्रवाई के दायरे में उपद्रवी आ रहे हैं। अब तक 14 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें पांच मुकदमे पुलिस की ओर से दर्ज कराए गए हैं। 83 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इनको जेल भेजा जा चुका है।इनमें 59 मुस्लिम और 24 हिंदू पक्ष के लोग शामिल हैं।कई अज्ञात लोगों पर वीडियो फुटेज से चिह्नित कर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है।

More news