बदायूं।उत्तर प्रदेश के बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज का स्टाफ इलाज करने के बजाय क्रिकेट मैच खेलता रहा है।जिससे बुखार से पीड़ित 5 साल की मासूम बच्ची का इलाज के अभाव में मौत हो गई।बच्ची के परिजनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने मामले में कमेटी का गठन कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में अवस्थाएं हावी रहती हैं,जिससे यहां मरीजों को सही से इलाज नहीं मिल पाता है।
मूसाझाग थाना क्षेत्र के थलिया नगला के नाजिम बुखार से पीड़ित अपनी 5 साल की मासूम बच्ची शौफिया को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे।नाजिम ने मौजूद स्टाफ से बच्ची को भर्ती कर इलाज करने की गुहार लगाई थी,लेकिन मेडिकल स्टाफ ने उनसे कहा कि अभी सर आने वाले हैं,वह क्रिकेट मैच खेल रहे हैं।जैसे ही सर आएंगे वैसे ही आपकी बच्ची को भर्ती करके इलाज किया जाएगा।नाजिम रोते-बिलखते हुए गुहार लगाते रहे और मेडिकल स्टाफ अपनी बात पर अड़ा रहा।आखिरकार समय से इलाज न मिलने से मासूम बच्ची ने अपने पिता की गोद में दम तोड़ दिया।
नाजिम ने बताया मेरी बेटी बुखार की वजह से सही से सांस नहीं ले पा रही थी।अगर उसे समय से इलाज और ऑक्सीजन मिल जाता तो शायद बच्ची आज जिंदा होती।उधर पीड़ित परिवार का वीडियो वायरल होने के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अरुण कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है।प्रिंसिपल का कहना है कि पूरे मामले की जांच करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।कमेटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
|