विधानसभा में बोले सीएम योगी,प्रतिष्ठा तो मुझे अपने मठ में भी मिल जाती,मैं यहां नौकरी करने नहीं आया
विधानसभा में बोले सीएम योगी,प्रतिष्ठा तो मुझे अपने मठ में भी मिल जाती,मैं यहां नौकरी करने नहीं आया

01 Aug 2024 |  91



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी


लखनऊ।लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आक्रामक नजर आए। अनुपूरक बजट पर बोलते हुए सीएम योगी ने एक साथ सपा और पार्टी के भीतर के विरोधियों को सीधा संदेश दिया।अपने भाषण के दौरान सीएम ने कहा कि मैं यहां पर कोई नौकरी करने नहीं आया हूं और न ही प्रतिष्ठा पाने आया हूं।यह सब मुझे मठ में ही मिल जाता।मेरे शासन में जो करेगा,वो भुगतेगा।

अयोध्या में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोईन खान का नाम सामने आने के बाद सीएम योगी ने कड़ा रुख दिखाया है।विधानसभा में बोलते हुए सीएम ने सपा पर तीखा हमला बोला।सीएम ने कहा कि ये घटना हल्के में छोड़ देने वाली नहीं है।रेप कांड में शामिल व्यक्ति फैजाबाद के सांसद के साथ रहता है,उनकी टीम का सदस्य है,फिर भी सपा ने उस पर कोई एक्शन नहीं लिया,आखिर क्या मजबूरी थी।

सीएम योगी ने कहा कि आपको बुलडोजर से डर लगता है, लेकिन ये निर्दोष के लिए नहीं है, ये अपराधियों के लिए है जो प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं, जो प्रदेश के व्यापारी और बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करते हैं, जो प्रदेश के अंदर अराजकता पैदा करके सामान्य लोगों का जीना हराम करते हैं,मेरा दायित्व बनता है।मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं,कतई नहीं,मैं यहां इस बात के लिए आया हूं कि अगर वो करेंगे तो भुगतेंगे।इसीलिए मैं यहां पर आया हूं,ये लड़ाई सामान्य लड़ाई नहीं है,ये प्रतिष्ठा की लड़ाई भी नहीं है,मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो अपने मठ में मिल जाती।कोई आवश्यकता नहीं है मुझे।

सीएम योगी ने सदन में कहा कि अयोध्या में एक 12 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई।समाजवादी पार्टी का नेता मोईन खान इस कृत्य में शामिल पाया गया।वो अयोध्या के सांसद के साथ रहता है,उठता है,खाता-पीता है, उनकी टीम का मेम्बर है,पार्टी ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की।इस प्रकार की घटिया हरकत में वो लिप्त है,लेकिन फिर भी उसे हल्के में लेने का काम होता है।

विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए सीएम योगी ने वन ट्रिलियन डॉलर के संकल्प हेतु किए जा रहे प्रयासों का लेखा जोखा पेश किया।सीएम ने कहा कि यह अनुपूरक बजट उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी के रूप में स्थापित करने की शृंखला का ही एक हिस्सा है।महाकुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेसवे के मेन कैरिजवे के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।पश्चिमी यूपी से पूर्वी यूपी को जोड़ने का बेहतरीन माध्यम जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बहुत जल्द क्रियाशील होगा।

सीएम योगी ने कहा कि देश को 5 ट्रिलियन की इकॉनमी बनाने का प्रधानमंत्री का जो विजन है, उसके अनुरूप देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य होने के नाते उत्तर प्रदेश का भी दायित्व बनता है कि हम देश की स्पीड के साथ प्रदेश के नागरिकों की स्पीड को आगे बढ़ा सकें और उसी स्पीड को मैच करने के लिए उत्तर प्रदेश ने भी तय किया कि हम उत्तर प्रदेश की इकॉनमी को वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी के रूप में खुद को स्थापित करेंगे।सीएम ने कहा कि यह बजट उसी शृंखला का एक हिस्सा है। उत्तर प्रदेश में वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लिए एक रोडमैप तैयार हुआ है।प्रदेश के अंदर सभी विभागों को हमने 10 सेक्टर में विभाजित किया है।हमारा कोई वरिष्ठ मंत्री उस सेक्टर की निगरानी कर रहा है। अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी उसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं।उस फील्ड से जुड़े विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री और स्टेकहोल्डर्स का सहयोग लिया जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। सीएम ने कहा कि इस महीने के अंत में 60 हजार पदों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा 10 चरणों में आयोजित की जा रही है।परीक्षा पारदर्शी होगी। हम किसी को भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। पेपर लीक करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

More news