शादी में नर्तकों के साथ अश्लील डांस करने पर हुआ बवाल, चली गोली, 6 घायल,जांच में जुटी पुलिस
शादी में नर्तकों के साथ अश्लील डांस करने पर हुआ बवाल, चली गोली, 6 घायल,जांच में जुटी पुलिस

13 Jul 2024 |  82




गाजीपुर।उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है।यहां एक शादी समारोह में आए नर्तकों के साथ अश्लील डांस करने पर गोली चल गई,जिसमें दुल्हन और दूल्हा पक्ष के 6 लोग घायल हो गए हैं।घायलों को दूल्हे की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया,जहां उनका इलाज चल रहा है।

अश्लील डांस करने पर हुआ बवाल

बता दें कि मामला गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव का है।यहां कल शुक्रवार को बारात आई थी।बारात पहुंचने के बाद लोग डांस कर रहे थे।इसी दौरान बारात में नाच रहे नर्तकों के साथ कुछ लोग अशलील डांस करने लगे।अशलील डांस कर रहे लोगों को मना किया गया।मना किए जाने पर दबंग किस्म के लोगों को गुस्सा आ गया और उन्होने गोली चला दी। चशमदीद राधेश्याम कुशवाहा के अनुसार पता चला है कि मेहमान सिपाही नशे में धुत्त आए थे।फायरिंग करने वाले बाहरी गेस्ट थे वे बाराती नहीं थे और 6 से 7 की संख्या में थे और पुलिस विभाग के हैं,जिनका आई कार्ड उन्हें भगदड़ में मिला है।इनमे से एक वाराणसी 112 में तैनात ड्राइवर है और एक मिर्जापुर पीएसी में तैनात है।वहीं मामले में पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

चली गोली

मिली जानकारी के अनुसार लड़की पक्ष के लोग पुलिस में हैं।उन्ही के बुलावे पर ये लोग आए और बारात में नाचने लगे,जिसके बाद बवाल हो गया।बारात में नाच गाने में झड़प के दौरान गोली चली,जिसके बाद दूल्हा और दुल्हन पक्ष से छह लोग घायल हो गए।तुरंत दूल्हे की गाड़ी से घायलों को देर रात जिला अस्पताल पहुंचाया गया।घायल के परिजनों ने बताया कि तीन लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया है।वहीं घटनाक्रम में किसी की जान जाने की खबर सामने नहीं आई।पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

More news