सोनभद्र।उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है।सोनभद्र जिला उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े जिलों में गिना जाता है।सोनभद्र पूरे भारत में एक ऐसा जिला है जिसमें चार राज्यों की सीमा है।सोनभद्र में दिल्ली के लिए ट्रेनों के संचालन की बात करें तो महज एक या दो ट्रेनें हैं।मुरी एक्सप्रेस और स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस,इनका संचालन रोज नहीं होता,जिससे लोगों को दिल्ली या उसके आसपास जाने के लिए वाराणसी या मिर्जापुर जाना पड़ता है। अब राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव से सोनभद्र जिले और उससे सटे अन्य क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
सोनभद्र में राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव
अब 6 अक्टूबर से राजधानी एक्सप्रेस सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर दो मिनट रुकेगी।जारी समय सारणी के अनुसार नई दिल्ली से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस शनिवार की रात 1:38 बजे सोनभद्र पहुंचेगी और 1:40 बजे रवाना होगी।
समय सारिणी की जानकारी
नई दिल्ली से रांची जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव छह अक्टूबर से सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर शुरू होगा।गाड़ी संख्या 14454, जो 5 अक्टूबर को नई दिल्ली से चलेगी, 1:38 बजे (छह अक्टूबर को) सोनभद्र पहुंचेगी और यहां दो मिनट रुकेगी।रांची से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 14453 भी 6 अक्टूबर को सोनभद्र पहुंचेगी।
केंद्रीय मंत्री का प्रस्ताव
क्षत्रिय रेल सलाहकार समिति के सदस्य श्रीकृष्णा गौतम ने बताया कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सप्ताह में तीन दिन चोपन-चुनार रेल मार्ग पर राजधानी एक्सप्रेस के संचालन का प्रस्ताव दिया था,जिसे अब अंतिम हरी झंडी मिल गई है।इस नए फैसले से बाद स्थानीय लोगों कों,जिन्हें अन्य राज्यों में जाना पड़ता है, उन्हें अब और आसानी होगी।इसे एक बड़ी सौगात के तौर पर देखा जा रहा है।कई लोगों ने इसको लेकर रेलवे से सवाल भी खड़े किए थे।
|