बरेली को मिल सकती है पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानें किस रूट पर चलाने की कवायद तेज
बरेली को मिल सकती है पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानें किस रूट पर चलाने की कवायद तेज

04 Sep 2024 |  32





बरेली।झुमका गिरने वाली बरेली से मुंबई के बीच स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की कवायद तेज हो गई है।जल्द ही बरेली को देश की पहली स्लीपर वंदे भारत की सौगात मिल सकती है।इसके लिए एक माह तक ट्रायल और स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा।यह स्लीपर वंदे भारत एक ओर से 1600 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।अगर सबकुछ सही रहा तो जल्द ही यह ट्रैक पर दौड़ेगी।मुरादाबाद मंडल की यह पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन होगी।मुरादाबाद में वाशिंग लाइन न होने की वजह इस ट्रेन का संचालन बरेली से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि बरेली-मुंब‌ई स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का चंदौसी-अलीगढ़-आगरा-ग्वालियर-झांसी-बीना-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-मनमाड़-मुंबई रूट होगा।इस रूट पर पड़ने वाले रेल खंडों के मंडल मुख्यालयों को इस संबंध में लिखा जा चुका है।स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला वर्जन रविवार को ही कोच फैक्टरी से ट्रायल के लिए बाहर आया है।

More news