विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में विदेशी श्रृद्धालुओं का अमृत फल से होगा स्वागत,गुणों का है खजाना
विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में विदेशी श्रृद्धालुओं का अमृत फल से होगा स्वागत,गुणों का है खजाना

12 Dec 2024 |  48



ब्यूरो देवी शरण मिश्रा

प्रतापगढ़।गंगा की धरा पर अगले साल महाकुंभ का आयोजन होगा।महाकुंभ विश्वभर में अपनी विशिष्टता और भव्यता के लिए प्रसिद्ध है। 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक महाकुंभ होगा।एक बार फिर संगम नगरी श्रद्धालुओं से गुलजार होने जा रही है।इस बार महाकुंभ को यादगार बनाने के लिए भव्य तैयारी चल रही है।खासकर अमृत फल यानी आंवले से विदेशी श्रृद्धालुओं का स्वागत होगा।इसको लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं।आंवले के उत्पाद तैयार करने पर अधिक जोर है।

आंवला गुणों का है खजाना

अमृत फल यानी आंवले से उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ की पहचान है।आंवला गुणों का खजाना है। प्रतापगढ़ में आंवले से तैयार होने वाले उत्पाद मुरब्बा,लड्डू, बर्फी,कैंडी,चूरन,चटनी,अचार,सिरका आदि की अधिक मांग भी है। प्रतापगढ़ से देश ही नहीं विदेशों में कोने-कोने तक आंवले का उत्पाद मांग होने पर भेजा जाता है।इस बार महाकुंभ में आंवले का उत्पाद धूम मचाएगा।महाकुंभ में आंवले के उत्पाद की छह स्टाल लगेंगी।

विदेशी श्रृद्धालुओं का होगा अमृत फल से स्वागत

2019 के कुंभ में दो स्टाल लगी थीं।आंवले की ब्रांडिंग के मद्देनजर महाकुंभ में आने वाले विदेशी श्रृद्धालुओं का अमृत फल से स्वागत होगा।उनको आंवले से होने वाले और अन्य खूबियों को भी उद्यमी बताएंगे।इसके पीछे मंशा यह है कि एक ओर जहां विदेशों में भी आंवले की ब्रांडिंग हो तो वहीं दूसरी ओर उत्पाद की अधिक मांग से आय में बढ़ोतरी हो सके। साथ ही इसकी मांग अधिक बढ़ने से तमाम लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।

महाकुंभ शुरू होते ही विदेशी श्रृद्धालुओं का आना तय है।ऐसे में उनका आंवले के उत्पाद से वेलकम होगा और इससे इसका एक अच्छा संदेश भी जाएगा।आंवले के उत्पाद की ब्रांडिंग भी होगी।-आलोक खंडेलवाल पल्टन बाजार

महाकुंभ में विदेशी सैलानियों को अमृत फल खूब भाएगा। कुंभ के दौरान विदेशी मेहमान काफी मात्रा में उत्पाद खरीदकर ले गए थे। इस बार उनके लिए कुछ स्पेशल तैयारी की जा रही है। - अनुराग खंडेलवाल चौक

महाकुंभ लगने का इंतजार है। आंवले का उत्पाद व्यापक स्तर पर तैयार कराया जा रहा है। इस बार महाकुंभ में आने वाले विदेशियों का आंवले के उत्पाद से स्वागत किया जाएगा। - परितोष शुक्ला, शुकुलपुर

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में आंवले के उत्पाद का स्टाल लगवाया जाएगा। यहां आने वाले सैलानियों को आंवले की खूबियों के बारे में बताया जाएगा। इससे आंवले के उत्पाद की डिमांड भी बढ़ेगी। - अजय कुमार त्रिपाठी, उपायुक्त (उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र)

आंकड़े

175 से अधिक उद्यमियों को मिला ओडी-ओपी का लाभ

52 आवेदकों ने किया है ओडी-ओपी के लिए आवेदन

01 करोड़ रुपये से अधिक मिल चुकी है सब्सिडी

02 करोड़ से अधिक की किसानों की बाग से आमदनी

3150 श्रमिकों को आंवला तोड़ने का मिला रोजगार

More news