
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मंगलवार को बड़ा तोहफा मिला।परिवहन मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने 29 करोड़ 70 लाख 90 हजार रुपये का डेमो चेक वितरित किया।विद्युत सखियों को बिजली बिल जमा करने के लिए प्रिंटर भी दिया गया।बेहतर काम करने वाली बीसी सखियों को साड़ी दी गईं,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में चयनित 375 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में से 34 को प्रतीक स्वरूप नियुक्ति पत्र दिया गया।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने योगी सरकार की 8 सालों की उपलब्धियां गिनाईं। दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिले में 250 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बना है,मनरेगा के तहत 2017 व्यक्तिगत खेत तालाब बनाए गए,जो एक विश्व रिकॉर्ड है।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिले में 11,354 करोड़ रुपये के 191 एमओयू से 79,463 रोजगार सृजित हुए हैं, पुलिस लाइन में 26.11 करोड़ की लागत से ट्रांजिट हॉस्टल बना है,किसान ऋण मोचन योजना से 73,123 किसान लाभान्वित हुए हैं,विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 55,042 महिलाओं, 154,308 वृद्धजनों और 22,186 दिव्यांगजनों को पेंशन दी जा रही है।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना से 5,660 गरीब परिवारों की बेटियों की शादी कराई गई, कन्या सुमंगला योजना से 38,260 कन्याएं लाभान्वित हुईं, प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 4.59 लाख से अधिक खाते खुले,आयुष्मान भारत योजना के तहत 9.58 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड बने,उज्ज्वला योजना से 2.70 लाख लोगों को लाभ मिला, 22,673 छात्रों को टैबलेट और 59,898 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
|