पीड़िता पर ईंट से आरोपियों ने किया जानलेवा हमला,पुलिस ने तीन के खिलाफ दर्ज की हत्या की एफआईआर
पीड़िता पर ईंट से आरोपियों ने किया जानलेवा हमला,पुलिस ने तीन के खिलाफ दर्ज की हत्या की एफआईआर

02 Apr 2025 |  60



रिपोर्ट-राजीव तिवारी 



प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में पुलिस ने घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले तीन लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है।कोटवा शुकुलपुर के पंकज मिश्र की पत्नी रेखा मिश्रा ने सांगीपुर पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती पहली अप्रैल को दिन में ढाई बजे वह अपनी सास के साथ घर पर मौजूद थी।उसका पति जरूरी काम से लालगंज तहसील गया था।इसी बीच विपक्षी तीरथ नाथ पुत्र माताफेर और अविनाश पुत्र तीरथनाथ आये और जमीन की नाप करने लगे।पीडिता ने जब आरोपियो से नाप के सम्बन्ध मे जानकारी मांगी तो यह लोग गालीगलौज करने लगे,मना करने पर लाठी डंडे से हमला कर दिया।इसी बीच पीड़िता का पति भी मौके पर आ गया। तभी तीरथ के पुत्र प्रदीप विश्वकर्मा ने उसके पति पंकज पर घात लगाकर जानलेवा हमला करते हुए ईंट से उसके सिर पर गंभीर वार कर दिया। हमले में पीड़िता व उसके पति को गंभीर चोटें आ गयीं।जान बचाने को पीड़िता घर में घुसी तो आरोपियो ने घर में घुसकर पीड़िता और उसके पति और सास के साथ मारपीट की।



 



 



 


More news