एसपी की फटकार पर दहेज उत्पीड़न और‌ मारपीट का ससुरालीजनों पर दर्ज हुआ मुकदमा 
एसपी की फटकार पर दहेज उत्पीड़न और‌ मारपीट का ससुरालीजनों पर दर्ज हुआ मुकदमा 

08 Sep 2025 |   52



राजीव कुमार तिवारी 

प्रतापगढ़।दहेज उत्पीड़न और विवाहिता के साथ मारपीट की घटना को लेकर लालगंज पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डाॅक्टर अनिल कुमार की फटकार पर ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली क्षेत्र के नेकनामपुर गांव की रेशमा बानो ने एसपी को भेजे गये शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि वर्ष 2015 में उसका विवाह ढिगवस निवासी सद्दाम हुसैन हुआ था।उसकी एक 6 वर्ष की बेटी है।रेशमा बानो का आरोप है कि विवाह से बाद से दहेज को लेकर ससुरालीजनों ने उसका उत्पीड़न करने लगे। 

2020 में ससुरालीजनों ने मारापीटा और घर से भगा दिया। तब से वह मायके में रह रही है।पीड़िता रेशमा का यह भी आरोप है कि आरोपी अब उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि जांच के बाद 7 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में पति सद्दाम, सास हसीना बानो, ससुर कल्लू बाबा, देवर मोहम्मद जुनैद और ननद अरबीना बानो व परवीन बानो शामिल हैं।

More news