विधायक विनोद सरोज ने हर घर जल पेयजल योजना का किया निरीक्षण
विधायक विनोद सरोज ने हर घर जल पेयजल योजना का किया निरीक्षण

16 Apr 2025 |  88



ब्यूरो देवी शरण मिश्रा


प्रतापगढ़।जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत निर्मित पेयजल योजना का बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने बुधवार को पटना में किया गया।विधायक ने जलकल परिसर में निर्मित पम्प हाउस,शिरोपरि जलाशय, सोलर पैनल और अन्य कार्यों को देखा गया,जो कि सभी कार्य पूरे कर लिये गये है।

इस पेयजल योजना से पटना ग्राम पंचायत के सभी 8 मजरों में पानी की सप्लाई किया जी रही है।योजना के अंतर्गत नलकूप 1 नग, पम्प हाउस 1 नग, शिरोपरि जलाशय 150 किली/12 मी सोलर पैनल 14 किलोवॉट, जनरेटर 15 केवीए, पाइप लाइन 17.91 किमी, हाउस कनेक्शन 384 नग कराया गया है।

विधायक विनोद सरोज ने ग्राम वासियों से संवाद किया तो ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि पेयजल सप्लाई रेगुलर होती है।विनोद सरोज ने जलकल परिसर में वृक्षारोपण भी किया।विनोद सरोज ने निर्देशित किया कि ग्राम वासियों को शेष गृह संयोजन का कार्य पूर्ण व लीकेज मरम्मत कराते हुए पेयजल सप्लाई रेगुलर और सुचारू रूप से सुनिश्चित कराये।कोई समस्या होने पर उसका तत्काल निस्तारण कराये।

निरीक्षण के समय अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) तौसीफ अहमद, जूनियर इंजीनियर मोहम्मद असद, कार्यरत फर्म के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर देरासरी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव,क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे।

More news