प्रधान के परिवार ने जमकर खाई मनरेगा की मलाई,फर्जीवाड़ा देख भड़क उठे लोकपाल,लगाई दी फटकार
प्रधान के परिवार ने जमकर खाई मनरेगा की मलाई,फर्जीवाड़ा देख भड़क उठे लोकपाल,लगाई दी फटकार

04 Jul 2025 |   51



 

प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश में बड़के जिले में शुमार प्रतापगढ़ अक्सर चर्चा में रहता है।यहां लाॅकडाउन में गैंगवार होती है तो कभी जयमाल के स्टेज पर दुल्हन फायरिंग करती है।अब बड़के जिले की बाबागंज ब्लॉक की ग्रामसभा डीह बलई चर्चा में है।गुरुवार को ग्रामसभा डीह बलाई में मनरेगा के तहत किए गए कामों की जांच करने लोकपाल मनरेगा समाज शेखर प्राण पहुंचे।कार्यों में अनियमितता देखकर वो आगबबूला हो गए। ‌ग्रामसभा के लोगों के सामने ही शेखर ने ग्राम प्रधान मुकुंद यादव,ग्राम पंचायत सचिव,सहायक और टीए (तकनीकी सहायक) और खंड विकास अधिकारी को जमकर फटकार लगाई।कार्यों में अनियमितता को लेकर सभी से जवाब मांगा।शेखर ने ग्राम पंचायत पंचायत सचिव और टीए (तकनीकी सहायक) से पूछा क्यों न आपको सस्पेंड कर दिया जाए।

दरअसल काफी समय से ग्रामसभा डीहबलाई के लोग मनरेगा कार्यों और विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर सीडीओ दिव्या मिश्रा से इसकी शिकायत कर रहे थे। लोगों का आरोप था कि ग्राम प्रधान मुकुंद यादव और ग्राम पंचायत सचिव की मिलीभगत से ग्रामसभा में लाखों का घोटाला हुआ है।नाबालिग बच्चों का फर्जी जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा का पैसा निकाला गया।ग्राम प्रधान मुकुंद यादव ने अपने घर के लोगों और रिश्तेदारों का जॉब कार्ड तक बना दिया और गलत तरीके से पैसे निकाल लिए।इसकी एक लिस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

इन्हीं अनियमितताओं को देखने के बाद सीडीओ दिव्या मिश्रा ने लोकपाल मनरेगा को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर इसकी जांच करें,ग्रामसभा में कराए गए विकास कार्यों को भी देखें।सीडीओ के निर्देश पर गुरुवार को लोकपाल मनरेगा समाज शेखर प्राण ग्रामसभा डीह बलई पहुंचे।जांच के दौरान  उन्हें काफी अनियमितता दिखाई दी,जिससे वह ग्राम प्रधान मुकुंद यादव, ग्राम पंचायत सचिव, सहायक और टीए (तकनीकी सहायक) व खंड विकास अधिकारी पर आगबबूला हो गए।उन्होंने ग्राम पंचायत पंचायत सचिव व टीए (तकनीकी सहायक) सस्पेंड तक करने की बात कह दी।

डीह बलाई के रहने वाले मलखान की पिंकी देवी पत्नी प्राथमिक विद्यालय डीह बलई में रसोईया का काम करती हैं। पिंकी देवी के नाम से फर्जी जॉब कार्ड संख्या-507 बनाकर मनरेगा योजना और प्राथमिक विद्यालय दोनों स्थान पर एक साथ काम रहते हुए दिखाकर मनरेगा से 22,000 रुपया निकाल लिए।

लखपति यादव का बेटा रजत नाबालिग है।रजत प्रधान मुकुंद यादव की सगी बहन का बेटा है। रजत का घर बिहार ब्लॉक में है।रजत के बैंक खाते में मनरेगा के पांच लाख रुपए डलवाए गए।

भूपेंद्र की पत्नी शिवा प्रधान मुकुंद यादव की सगी बहन है। भूपेंद्र की पत्नी भी फर्जी जॉब कार्ड संख्या-1312 बनाकर मनरेगा से 13,000 रुपए का घोटाला किया गया।सुधा प्रधान मुकुंद यादव की सगी बहन हैं,इनके नाम से भी फर्जी जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा से 6000 रुपया का भुगतान किया गया।

विनोद की बेटी काजल के नाम से फर्जी जॉब कार्ड संख्या 986A और 1321 बनाकर घोटाला किया गया है, जो कि नाबालिग है।विनोद की बेटी अंजलि नाम से फर्जी जॉब कार्ड संख्या-1322 बनाकर मनरेगा से 22,000 रुपए का घोटाला किया गया है।अंजलि भी नाबालिग है।

मलखान की बेटी आंचल के नाम से फर्जी जॉब कार्ड संख्या 1445 बनाकर घोटाला किया गया।राम सजीवन के बेटे विवेक का फर्जी जॉब कार्ड संख्या 1342 बनाकर मनरेगा से 9000 रुपया निकाल लिए गए।

सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधान मुकुंद यादव और पंचायत सचिव के काले कारनामे की शिकायत काफी समय से की जा रही थी,लेकिन कोई कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। सहायक श्रमायुक्त प्रतापगढ़ आरके पाठक द्वारा पत्रांक 1032/24 की जांच में प्रधान मुकुंद यादव के इन कारनामों की पुष्टि की गई थी,लेकिन जिला प्रशासन की तरफ ने कोई कार्रवाई नहीं की।

डीह बलाई ग्रामसभा के लोगों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को पत्राचार के माध्याम से मुकुंद यादव के इन काले कारनामों के बार में अगवत कराया था,चाहे वह फर्जी निवास बनाने को लेकर हो,चाहे दूसरे ग्रामसभा के लोगों को अपनी ग्रामसभा में बसाने को लेकर हो या फिर मनरेगा के घोटाले को लेकर हो, लेकिन मुकुंद यादव पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

More news