
रिपोर्ट-राजीव तिवारी
प्रतापगढ़।समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के मेवाड़ के राजा राणा सांगा को गद्दार कहने का मामला गर्माया हुआ है।देशभर में सपा सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही उन पर कार्रवाई की मांग की जा रही हैं।बुधवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने लालगंज तहसील गेट पर विरोध प्रदर्शन किया।करणी सेना ने सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी प्रभारी तहसीलदार पंकज कुमार को सौंपा।
करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद सिंह और संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बघेल की अगुवाई में सौंपे गये ज्ञापन में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को राष्ट्र विरोधी कृत्य करार देते हुए उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग उठायी गयी है।वहीं ज्ञापन में रामजी लाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता भी समाप्त किये जाने पर जोर दिया गया है।
आक्रोशित राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने तहसील गेट पर विरोध प्रदर्शन भी किया।प्रदर्शन में तहसील के अधिवक्ताओं को भी शामिल देखा गया। प्रदर्शनकारियों ने महाराणा सांगा के जयघोष के साथ सपा राज्यसभा सदस्य के खिलाफ नारेबाजी भी की।प्रभारी तहसीलदार पंकज कुमार ने ज्ञापन को डीएम को भेजवाए जाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर प्रमोद कुमार सिंह,लाल विनोद प्रताप सिंह,लाल स्नेहांश प्रताप सिंह,कन्हैयाबक्श सिंह,उमेश सिंह,संदीप सिंह, राघवेन्द्र सिंह,कृष्णतोष मिश्र,शैलेन्द्र शुक्ल,अंकित सिंह, अजय शुक्ल गुडडू, राजेश तिवारी और संजय सिंह आदि रहे।
बता दें कि बीते 21 मार्च को राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है,बाबर को कौन लाया,बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। रामजी लाल सुमन ने कहा था कि मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो,यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए।बाबर की आलोचना करते हैं,राणा सांगा की नहीं।इसके बाद से बवाल मचा हुआ है।
|