
रिपोर्ट-राजीव कुमार तिवारी
प्रतापगढ़।दो मोटरसाइकिल की हुई टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।मौत की खबर परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर दलापटी गांव के 37 वर्षीय अशोक सरोज बुधवार रात लगभग नौ बजे मोटरसाइकिल से किसी काम से अठेहा बाजार जा रहा था।अठेहा पीएचसी के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने अशोक को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर से अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर परिजन अशोक को इलाज के लिए सांगीपुर ले गये। हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया,लेकिन परिजन अशोक को इलाज के लिए अमेठी जिले के संयुक्त जिला अस्पताल असैदापुर गौरीगंज ले गये। जहां इलाज के दौरान गुरूवार सुबह अशोक सरोज की मौत हो गयी।मौत की खबर मिलने पर घर में कोहराम मचा गया।
अशोक सरोज मजदूरी करता था,उसके दो बेटे और एक बेटी है।उदयपुर थाना प्रभारी राधेबाबू का कहना है कि शव पीएम के लिए गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
|