
रिपोर्ट-राजीव तिवारी
लालगंज,प्रतापगढ़।मोटरसाइकिल की टक्कर से दुर्घटना में घायल अधेड़ की मौत हो गयी।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।उदयपुर थाना क्षेत्र के आहर बीहड़ गांव के 50 वर्षीय संजीवन सरोज रविवार की रात घर से कुछ दूर पर खेत में गेहूं की कटाई के लिए मोटरसाइकिल से पत्नी राजकुमारी के साथ निकले थे।थाना क्षेत्र में ही पूरे बईसन अमेठी रोड पर पहुंचे थे कि अचानक पीछे आ रही मोटरसाइकिल ने संजीवन की बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें सजीवन गम्भीर रूप से घायल हो गए।परिजन इलाज के लिए सजीवन को पड़ोसी जिले रायबरेली ले गये।सोमवार की सुबह इलाज के दौरान सजीवन की मौत हो गयी।सजीवन की मौत की खबर घर पहुंची तब परिजनों में कोहराम मच गया।
|