
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसे ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।यहां तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मारने के बाद चाय और अंडे की दुकान के पास खड़े 6 से ज्यादा लोगों को रौंद डाला। इस हृदय विदारक घटना में दो लोगों की मौत हो गई है,जबकि कई अन्य घायल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र में दरियापुर पावर हाउस के पास रायबरेली-जौनपुर हाईवे पर मंगलवार शाम करीब सात बजे जौनपुर से प्रतापगढ़ की तरफ जा रहा एक तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मारने के बाद चाय और अंडे की दुकान के पास खड़े 6 से ज्यादा लोगों को रौंद दिया।हादसे में बाइक और ई-रिक्शा सवार पांच लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल ट्रामा सेंटर ले जाया गया,जहां पर मीरजापुर चौहारी गांव के 35 वर्षीय सुंदरम पांडेय और प्रयागराज के 30 वर्षीय रामबाबू यादव को मृत घोषित कर दिया गया।दोनों श्री फिन माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करते थे।पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
|