थाना समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने की जनसुनवाई, कोतवाली देहात में जनता की समस्याएं सुनीं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश
थाना समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने की जनसुनवाई, कोतवाली देहात में जनता की समस्याएं सुनीं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

08 Mar 2025 |  76



ब्यूरो देवी शरण मिश्रा


प्रतापगढ़।थाना समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कोतवाली देहात में जनसुनवाई की।इस दौरान उन्होंने आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना।डीएम और एसपी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से समाधान कराएं।

थाना समाधान दिवस में कुल 7 शिकायतें प्राप्त हुई,जिनमें 4 शिकायतें राजस्व विभाग और 3 शिकायत पुलिस विभाग की मिली।डीएम शिव सहाय अवस्थी ने प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर राजस्व सम्बन्धित प्रकरणों का बिना किसी पक्षपात के शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करायें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये।

डीएम ने कहा कि जो फरियादी अपनी समस्या लेकर आए उनकी शिकायतों को गम्भीरता से सुनें।राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी,कर्मचारी शिकायतों का शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करें,किसी भी शिकायत को अनदेखा न करें और उसका समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से समाधान किया जाये।

एसपी डाॅक्टर अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस थाने में आए हुये फरियादियों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करें,उनकी शिकायतों को सावधानीपूर्वक सुने तथा जल्द से जल्द उनकी शिकायतों का निस्तारण करायें।इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारी,राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।

More news