प्रतापगढ़ में यूपी पुलिस परीक्षा के बीच शुभम और पंकज कर रहे थे बड़ा कारनामा,यूपी एसटीएफ ने पकड़ा
प्रतापगढ़ में यूपी पुलिस परीक्षा के बीच शुभम और पंकज कर रहे थे बड़ा कारनामा,यूपी एसटीएफ ने पकड़ा

31 Aug 2024 |  558



ब्यूरो देवी शरण मिश्रा


प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश में बड़के जिले में शुमार प्रतापगढ़ में अक्सर बड़े कारनामे होते हैं।अब पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को पेपर साॅल्व कराने के नाम पर ठगी करने का कारनामा सामने आया है।पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व कराने के नाम पर ठगी करने वाले शुभम सोनकर और पंकज को यूपी एसटीएफ की प्रयागराज टीम ने पकड़ा है।एसटीएफ ने इन्हें मानिकपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा है।ये लोग अभ्यर्थियों से परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे वसूलते थे और उनके बदले में पेपर सॉल्व करने का दावा करते थे।

यह गैंग अभ्यर्थियों को बरगलाने का काम करता था।वे परीक्षार्थियों को यह विश्वास दिलाते थे कि उनके पेपर को एक एक्सपर्ट सॉल्व करेगा,जिससे उनकी नौकरी पक्की हो जाएगी।इसके बदले में ये गैंग भारी रकम वसूलता था।पूछताछ के दौरान पता चला कि इस गैंग का मुख्य सरगना प्रयागराज के बोर्ड ऑफिस में तैनात एक बाबू है,जो इसका संचालन कर रहा था।सूत्रों से खबर है कि इस गैंग का जाल पूरे राज्य में फैला हुआ था और कई जिलों में इनके संपर्क थे।

यूपी एसटीएफ की टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर शुभम सोनकर और पंकज को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।दोनों के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं।एसटीएफ और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस गैंग के और कौन-कौन से सदस्य हैं और यह गिरोह कितने समय से सक्रिय था। इसके साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच हो रही है कि अन्य कितने अभ्यर्थियों को इस गिरोह ने ठगा है।बता दें कि शुभम सोनकर के पिता फतेहपुर जिले में दीवान हैं।शुभम प्रयागराज के मुंडेरा क्षेत्र का रहने वाला है।बरहाल शुभम मानिकपुर थाना क्षेत्र के मीरगढ़वा में अपने नाना के घर रह रहा था।पंकज जौनपुर के कमासिन गांव का रहने वाला है।

पुलिस और एसटीएफ ने अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है कि वे इस तरह के गैंग से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसटीएफ की इस कार्रवाई से एक बड़े सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश हुआ है,जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां परीक्षा में धांधली रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं।इस मामले की आगे की जांच से और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है,जिससे यह पता चल सकेगा कि इस गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

मानिकपुर थाना प्रभारी दीप नारायण ने बताया कि अभी तक गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है,लेकिन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।बता दें कि आज शनिवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आखिरी दिन था।जिले में कुल 11 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही थी।

More news