मुरादाबाद।क्या आप सोच सकते हैं कि कोई कार चोरी गैंग सिर्फ एक कंपनी विशेष का एक मॉडल ही चुराता हो,लेकिन मुरादाबाद पुलिस ने एक ऐसे ही कार चोरी गैंग का भंडाफोड़ किया है और दो चोरों को गिरफ्तार किया है।ये चोर सिर्फ सुजुकी कंपनी की ब्रेजा कार ही चुराया करते थे।पुलिस ने इनके पास से चोरी की 6 कारें भी बरामद की हैं।
जानें क्या है पूरा मामला
मुरादाबाद पुलिस को पिछले कई दिनों से चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं ने परेशान कर रखा था,लेकिन पुलिस ने कार चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़कर जो खुलासा किया वो खासा दिलचस्प है।ये कार चोर गिरोह केवल सुजुकी कंपनी की ब्रेजा कार को ही चुराया करते हैं।ये लोग हरिद्वार मेरठ और बुलंदशहर से ब्रेजा कार चुराने मुरादाबाद आए और अलग अलग इलाकों से कई कारें चुराकर ले गए।जब ये चोर पुलिस के हत्थे चढ़े तो पुलिस ने इनके पास से कुल छह कारें बरामद की हैं।जिनमें चार न्यू ब्रांड इनकी मन पसंद ब्रेजा कारें हैं।इसके अलावा सात मोबाइल,दो वाई-फाई डिवाइस,दस कार की चाबियां,एक तमंचा,कारतूस और लॉक तोड़ने के उपकरण बरामद हुए हैं।पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
मुरादाबाद के कई थाना क्षेत्रों से कार चोरी की घटनाओं ने पुलिस को परेशान किया तो पुलिस ने अपना जाल बिछाकर दो कार चोरों को पकड़ लिया।पकड़ा गया राजू हरिद्वार का है और सरताज मेरठ का रहने वाला है। गिरोह के तीन सदस्य फरार हैं।गिरोह का सदस्य और बुलंदशहर का शातिर अनिल और रिंकू फरार हैं। इसके अलावा हरिद्वार का आशु भी फरार है। पुलिस की टीमें तीनों की तलाश में जुटी हैं।
पकड़े गए राजू और सरताज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पहली पसंद ब्रेजा है।हम लोग चुराकर उसके इंजन और चेसेज नंबर को बदलते थे,जिससे कहीं पकड़े ना जाएं और इससे निकले इंजन और चेसेज को कहीं और लगा देते थे और पेपर तैयार करके पूर्वोत्तर राज्य में भेजा करते थे।बता दें कि इनके पास से औजार और कुछ पेपर भी मिले हैं।ये बहुत बड़ा गैंग है।इस गैंग में अभी कई और हैं उन्हें पकड़ेने के लिए पुलिस की तीन टीमें जुटी हुई हैं।
|