यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,13 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला,जानें कैसे कहां मिली तैनाती
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,13 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला,जानें कैसे कहां मिली तैनाती

02 Dec 2024 |  36




लखनऊ।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 13 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है।डॉक्टर एन रविंदर को एडीजी एंटी करप्शन लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।डॉक्टर संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना और डीजीपी के जीएसओ की जिम्मेदारी भी दी गई है।

इसके अलावा नचिकेता झा उत्तर प्रदेश शासन में गृह सचिव, आरके भारद्वाज आईजी भवन कल्याण यूपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ, आकाश कुलहरी आईजी लोक शिकायत मुख्यालय लखनऊ, अमित पाठक डीआईजी देवी पाटन रेंज गोंडा, अमरेंद्र प्रसाद सिंह डीआईजी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ, दिनेश कुमार पी डीआईजी बस्ती रेंज,बबलू कुमार जॉइंट पुलिस कमिश्नर अपराध एवं मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, केशव कुमार चौधरी डीआईजी झांसी रेंज, संजीव त्यागी अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा, कलानिधि नैथानी डीआईजी मेरठ रेंज और अजय कुमार को प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय नोएडा कमिश्नरेट बनाया गया है।

बता दें कि कि एडीजी स्थापना संजय सिंघल के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने और डीआईजी देवीपाटन रेंज अमरेंद्र प्रसाद के इसी महीने रिटायरमेंट के चलते नई ट्रांसफर लिस्ट तैयार की गई।डॉक्टर संजीव गुप्ता को यूपी का एडीजी स्थापना बनाया गया।इसी तरह लंबे समय के बाद 2007 बैच के आईपीएस अमित पाठक की फील्ड में वापसी हुई और उन्हें डीआईजी देवीपाटन रेंज बनाया गया है।डॉक्टर संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना की अहम जिम्मेदारी मिली है। संजीव गुप्ता डीजीपी जीएसओ पहले भी रह चुके हैं। कलानिधि नैथानी को मेरठ रेंज के डीआईजी की बड़ी जिम्मेदारी मिली है।प्रयागराज जैसे जिले की कप्तानी कर चुके अजय कुमार की भी लंबे समय बाद फील्ड में वापसी हुई। 1 जनवरी को डीआईजी बनेंगे अजय कुमार,लेकिन डीआईजी स्तर का पद उन्हें प्रभारी बनाते हुए दिया गया (प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय,नोएडा)।संजीव त्यागी की भी लंबे समय बाद फील्ड में तैनाती हुई है।सीएए-एनआरसी बवाल के समय बिजनौर के कप्तान रहते हुए संजीव से शासन की नाराज़गी हुई थी।

More news