बरेली।इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष और इस्लामिक धर्मगुरू तौकीर रजा खान का संभल हिंसा मामले पर विवादित बयान सामने आया है।मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संभल जानबूझकर पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसा माहौल बनाया गया।संभल के जरिए पूरे देश में अफरातफरी का माहौल बनाने की कोशिश की गई।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि मस्जिद में दूसरी बार सर्वे करने के लिए जाते समय अधिकारी हिंदू आतंकवादी संगठनों को साथ लेकर के गए थे।उन लोगों द्वारा धार्मिक उन्मादी नारे लगवाए गए। वह लोग अपने साथ पत्थर भी लेकर के गए थे।मौलाना ने कहा कि पत्थर इसलिए लेकर गए थे क्योंकि यदि मुसलमान पत्थर नहीं फेंकेगा तो वह खुद वहां पर पत्थर फेंकेंगे ताकि पुलिस को गोली चलाने में आसानी होगी।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो भी कुछ हो रहा है,वो सब दिल्ली के इशारे पर हो रहा है।मौलाना ने कहा कि दिल्ली के लोग लखनऊ के मुख्यमंत्री को बदलना चाहते हैं। इसीलिए यहां का माहौल खराब किया जा रहा है।इसके अलावा उन्होंने मांग की कि संभल के जितने भी अधिकारी हैं, उन सबको हटाया जाए।संभल हिंसा की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
मौलाना तौकीर रजा ने संभल हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। मौलाना ने कहा कि बेईमानी और सांप्रदायिक के आधार पर जो भी मामले हो रहे हैं, उन सबका सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए।
दरअसल मौलाना तौकीर रजा खान शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद बरेली से संभल के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में सीबीगंज में पुलिस ने मौलाना तौकीर को रोक लिया।पुलिस मौलाना तौकीर को थाने ले गई।थाने में मौलाना तौकीर संभल जाने पर अड़े रहे।काफी देर तक बातचीत हुई। हालांकि बाद में पुलिस ने मौलाना तौकीर को छोड़ दिया।
संभल जाते समय सीबीगंज में गिरफ्तारी और फिर रिहाई के बाद मौलाना तौकीर ने कहा कि आज तो रोक लिया गया, लेकिन मैं बाद में संभल जाऊंगा,मेरे बच्चे मारे गए हैं, हमें दुख है। इसके बाद मौलाना तौकीर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
|