रायबरेली।नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे।राहुल गांधी तीन घंटे रायबरेली में रहने के बाद दिल्ली रवाना हो गए। राहुल ने कलेक्ट्रेट में जिले के सभी विधायकों और अफसरों के साथ मीटिंग की।योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी इस मीटिंग में शामिल हुए।राहुल और दिनेश प्रताप सिंह मीटिंग के दौरान अलग-बगल बैठे।हालांकि दोनों में बातचीत नहीं हुई।
राहुल गांधी के रायबरेली से रवाना होते ही योगी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल पर हमला बोल दिया।दिनेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी पिकनिक मनाने रायबरेली आते हैं। दिनेश सिंह के हाथ में एक पोस्टर था। पोस्टर में लिखा था कि राहुल 6 महीने में सिर्फ 5 घंटे रायबरेली में रहे हैं।राहुल और दिनेश ने लोकसभा चुनाव एक-दूसरे के खिलाफ लड़ा था।
राहुल गांधी मंगलवार सुबह दिल्ली से लखनऊ होते हुए 10.30 बजे रायबरेली पहुंचे।मीटिंग के बाद 1.30 बजे निकल गए।राहुल गांधी ने 53 करोड़ की 9 सड़कों का लोकार्पण किया।शिलापट्ट पर योगी के मंत्री दिनेश सिंह का भी नाम लिखा था।
चुनाव और राजनीति की कोई बात न बयान सांसद बनने के बाद राहुल गांधी का रायबरेली का तीसरा और यूपी का 5वां दौरा था। लखनऊ से रायबरेली जाते समय राहुल गांधी ने रास्ते में हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ किया। 20 मई को रायबरेली में मतदान के दौरान भी राहुल गांधी ने इस मंदिर में पूजा की थी।महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव और वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच अचानक राहुल गांधी यूपी आए।इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। बरहाल राहुल गांधी ने पूरे दौरे में मीडिया से कोई बात नहीं की।सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी राहुल गांधी कोई बात नहीं की।इससे पहले राहुल गांधी जब-जब यूपी आए थे सपा और अखिलेश का नाम जरूर लिया था।
राहुल गांधी ने डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन मॉनिटरिंग कमेटी (DISHA) की कलेक्ट्रेट में बैठक की।बैठक में हरचंदपुर के सपा विधायक राहुल लोधी,सदर से भाजपा विधायक अदिति सिंह और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह शामिल हुए।बैठक में जिले के विकास कार्यों पर मंथन किया गया। राहुल लोधी ने कहा कि हमने अपने इलाके की बात रखी, जो भी जरूरत थी उसे राहुल को बताया। उन्होंने अफसरों से बात की। भाजपा विधायक अदिति सिंह ने कहा कि कुछ मामलों में मतभेद रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी यूपी से सांसद हैं। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव जीतने के बाद दो बार अपने संसदीय क्षेत्र आ चुके हैं।राहुल गांधी तीसरी बार आए।यानी यहां राहुल गांधी आगे निकल गए।
पीएम बनने के नरेंद्र मोदी 18 जून को पहली बार वाराणसी पहुंचे थे।बाबतपुर हवाई अड्डे से काशी विश्वनाथ तक रोड शो किया था।दूसरी बार नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी पहुंचे।जहां उन्होंने 6100 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
|